नशा से दूर रहने से ही मानव समाज का हो सकेगा चंहूमुखी विकास गुरू पर्व गुरूघासीदास जंयती समारोह में कही गई बात – एस.पी. संतोष कुमार सिंह

- Advertisement -

कोरबा@M4S: सत आधार जन उत्थान सेवा समिति, गिरौधपुरी षाखा रजगामार कालोनी में सर्व समाज द्वारा दो दिवसीय परम पूज्य गुरू घासीदास की 266वीं जयंती व गुरू पर्व बड़ी ही धुमधाम से मनाया गया । इस बीच प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि  ननकीराम कंवर  पूर्व गृह मंत्री, छ.ग. षासन रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाकर मुदुली, उप क्षेत्रीय  प्रबंधक रजगामार ने की वहीं अति विषिष्ठ अतिथि के रूप में नवीन पटेल , पूर्व महामंत्री भाजपा, जिला कोरबा, बलराम टंन, ष्यामु राठौर, रामविलास पाल, बी.आर. सुमन के गरीमामय उपस्थिति में कार्यकम प्रारंभ किया गया । गुरू पर्व के समापन समारोह 30 दिसम्बर को ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्वेय संतोष कुुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरबा (छ.ग.) वहीं कार्यकम की अध्यक्षता  जी.पी. भारद्वाज, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला-कोरबा ने की साथ ही अतिथि विषिष्ठ अतिथि के रूप में मनीराम जांगड़े, प्रदेष अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति, छ.ग., अविनाष मेश्राम, डीन मेडिकल कॉलेज कोरबा, रविकान्त जाटवर, उप अस्पताल अधीक्षक मेडिकल कॉलेज कोरबा,  अजय कुमार अनन्त, उप संचालक- कृषि, षिव कुमार बनर्जी – संयूक्त कलेक्टर कोरबा  कमलकान्त षर्मा, राजेष चन्द्रवंषीय-नीरिक्षक, डॉ. जयपाल सिंह के सहित अन्य अतिथियों के उपस्थिति में गुरू घासीदास बाबा जी के सत्य के प्रति पालो चढ़ाया गया ।

तत्पष्चात् ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों की तादात में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं के द्वारा छत्तीगसढ़ से जुडी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई, जसमें मुख्य रूप से पंथी नृत्य, करमा, सुआ नृत्य, राउत नाचा आदि आकर्षण के केन्द्र बने रहे । इस बीच मुख्य अतिथि के रूप् में उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को संबंाधित करते हुए कहा कि ’’कोरबा जिले में कई जगह गुरू घासीदास बाबा जी की जयंति मनाई जा रही है, लेकिन मैं सर्व धर्म द्वारा आयोजित बाबाजी की जयंति रजगामार में जो आयोजित की गई है इस अयोजन की जितनी ही प्रषंसा की जाए उतना ही कम है । बाबाजी का संदेष मनखे-मनखे एक समान इस आयोजन में प्रतित हो रही है । साथ ही आप सभी से आग्रह करता हूं कि, आप लोग अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी षिक्षा दें ताकि षिक्षित समाज का निर्माण हो सके और मैं आप सभी से एक महत्वपूर्ण आग्रह करता हूं कि, नषा मुक्ति के अभियान मंे जुड़ कर आप स्वयं एवं अपने बच्चों को नषा से दूर रखें । चूंकि परिवार का एक सदस्य भी इस बुराई में लिप्त हो जाता है तो पूरा परिवार ही खुषहाली से वंचित रह जाता है ।  साथ ही कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे जी.पी. भरद्वाज जी ने उपस्थित सन्त समाज को अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, ’’आज ग्रामिण क्षेत्र में बाबा गुरू घासीदास जी जयंति एवं गुरू पर्व आप एव ंहम सभ एकत्रित होकर बहुत ही हर्षाेल्लास के साथ मना रहे हैं किन्तु यह उल्लास और उमंग व एकता तभी सार्थक होगा जब हम  बाबा गुरू घासीदास जी के संदेष को अपने जीवन में आत्मसात करें एवं उनके

दिखाए गए मार्ग पर चलें । अज के इस कार्यक्रम में जो स्कूली छात्र-छात्ऱाआ द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं, मैं उनकी भूरी-भूरी प्रषंसा करता हूं ।

इसी प्रकार उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूव गृह मंत्री ननकीराम कंवर एवं पूव महामंत्री भाजपा नवीन पटेल ने उक्त आयोजन को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि, बाबा गुरू घासीदास जी किसी व्क्ति विषेष, समाज के ही गुरू नहीं है अपितू समूचे मानव समाज के मार्गदर्षक होते हैं उनकी हर एक वाणी एवं उपदेष हमारे जीवन को खुषहाल बना देेते हैं इसलिए हमें सदैव संतो का आदर सम्मान  करना चाहिए ।
उक्त गुरू घासीदास बाबा जी की जंयति एवं गुरू पर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेष कुर्रे, ने भी कार्यकम में उपस्थ्ति समस्त अतिथियों एवं संत समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी अतिथियों का हृदय से आभारी हूं कि आप सभी ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया है ।


उक्त कार्यकम को सफल बनाने में कमल बंजारे डॉ. रामानन्द लहरे, धनबहादूर थापा, खेमलाल भरद्वाज, मकरध्वज भरद्वाज, रवि मिर्रे, मंगलू यादव, मोहरदास महंत, कौषल चौरसीया, विमला यादव, अमृत चौहान, पंचराम आदित्य, गणेष राम केंवट, सतोंष साहु, ष्यामू राठौर सहित आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारीयों को सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!