नई परेशानी : कोरोना से ठीक हुए लोगों की आंखों पर खतरा, डॉक्टरों ने किया अलर्ट

- Advertisement -


कानपुर:ठीक हो चुके कोरोना रोगियों को बिंदास रहने की जरूरत नहीं है। उन्हें सतर्क रहना होगा। खासतौर वह रोगी जो ऑक्सीजन के सहारे इलाज पाकर ठीक हुए हैं। या ऐसे रोगी जो लक्षणों के साथ भर्ती हुए थे। और इलाज के बाद घर जा चुके हैं। ऐसे रोगियों की आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ सकता है। उनकी डायबिटीज बिगड़ सकती है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पांच ऐसे कोरोना रोगी देखे गए हैं, जिनकी आंखें लाल हो गई थीं। आंखों से पानी आने के साथ तेज जलन की शिकायत मिली है। हालांकि डॉक्टरों ने इलाज से उसे काबू कर लिया है।

मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शालिनी मोहन के मुताबिक वायरस किसी भी तरह नुकसान कर सकता है। पांच मरीज देखे गए हैं जिनकी आंखों में बड़ी समस्या थी, लेकिन रोशनी पर खतरा होने से पूर्व उन्हें बचा लिया गया। बीमारी ठीक हो गई। ठीक हो चुके रोगी अगर किसी तरह दिक्कत महसूस करें तो डॉक्टरों के पास जाएं।

खून के थक्कों से नुकसान:

विशेषज्ञों का कहना है कि दरअसल कोरोना रोगियों में खून के थक्के बन जाते हैं। यह कहीं भी बन सकते हैं। आंखों में भी देखे गए हैं। इसी तरह हार्ट, गुर्दे और उनकी नसों में जम सकते हैं। इसलिए सतर्कता जरूरी है।

डायबिटीज रोग विशेषज्ञों ने सतर्क किया
डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. बृज मोहन के मुताबिक कोरोना सिर्फ आंखों में ही नहीं डायबिटीज को अनियंत्रित कर सकती है। यहां तक जिन्हें डायबिटीज नहीं हैं उन्हें डायबिटीज हो सकती है। लखनऊ में एक केस रिपोर्ट हुआ है जिसमें बीमारी ठीक होने के बाद गुर्दा फेल हो गया।

इस तरह के खतरे रहते हैं
– ऑक्सीजन की मदद से ठीक हुए मरीजों को सतर्कता की सलाह

– संक्रमण के दौरान जगह-जगह रक्त कोशिकाओं के थक्के से खतरा

– डायबिटीज और हाइपरटेंशन से पीड़ित रोगियों के लिए अलर्ट जारी किया

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!