धान ख़रीदी से पहले प्रशासन ने पकड़ा डेढ़ सौ क्विण्टल अवैध धान,कलेक्टर श्रीमती कौशल के निर्देश पर पाली उरगा भैसमा सहित कई जगह छापे, एक वाहन भी जप्त

- Advertisement -

कोरबा@m4s:राज्य सरकार द्वारा किसी भी हालत में किसानो से २५०० रुपए में धान ख़रीदने के संकल्प के बाद बड़े पैमाने पर अवैध धान की अवाक से सावधान जिला प्रशासन ने आज कई कोचियो और संदिग्ध व्यापारियों के यहाँ छापा मार करवाई की। जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर करवाई के लिए खाद्य, राजस्व, कृषि और मंडी अधिकारियों की टीमें गठित कर करवाई के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देश पर धान की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन की जांच टीमो ने धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी हैं. जांच टीमो ने पिछले दो दिनो में पाली, उरगा, भैसमा,लबेद और कूदूँरमाल के संदिग्ध कोचियो तथा व्यापारियों के यहाँ दबिश दी और 150 क्विंटल से अधिक अवैध धान जब्त किया है. इसके अलावा पाली में 14 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते एक वाहन भी जब्त किया गया है। जाँच दलों ने इन व्यापारियों के विरुद्ध चार प्रकरण भी दर्ज किए है।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया है कि किसानो से कम दाम पर धान ख़रीदकर अवैध जमाख़ोरी कर उसे 2500 रुपए क्विंटल में बेच किसानो को नुक़सान पहुँचाने वाले कोचियो के ख़िलाफ़ करवाई के निर्देश राज्य शासन ने दिए है।
प्रदेश सरकार 1 दिसंबर से धान खरीदने की तैयारी कर चुकी है और 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी की जानी है । इस वजह से किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को धान की अवैध कारोबार पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
पाली में व्यापारी सुरेश अग्रवाल के यहाँ दबिश दे 125 क्विंटल अवैध धान जप्त किया है। पाली के ही व्यापारी पंकज अग्रवाल के एक वाहन को 14 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया है।जाँच दल ने लबेद के निर्मल माली के यह जाँच के दौरान पाँच क्विंटल और भैसमा के जयसवाल किराना स्टोर्स से छः क्विंटल 80 किलो अवैध धान जप्त किया है।धान ख़रीदी शुरू होने से पहले प्रशासन की इस करवाई से अवैध धान की खरीदी और भण्डारण-परिवहन करने वाले कोचियो और व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आदेश मुताबिक धान के अवैध भंडारण करने वालों पर नजर रखने और उन पर कार्रवाई करने के लिए तहसील वार टीमें बनाई गई है।और अवैध धान के भंडारण तथा परिवहन पर करवाई की जा रही हैं।
प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री अजय उराँव ने बताया की पिछले दो दिनो में जाँच दलो ने पाली में व्यापारी सुरेश अग्रवाल के यहाँ दबिश दे 125 क्विंटल अवैध धान जप्त किया है। पाली के ही व्यापारी पंकज अग्रवाल के एक वाहन को 14 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया है।जाँच दल ने लबेद के निर्मल माली के यह जाँच के दौरान पाँच क्विंटल और भैसमा के जयसवाल किराना स्टोर्स से छः क्विंटल 80 किलो अवैध धान जप्त किया है।धान ख़रीदी शुरू होने से पहले प्रशासन की इस करवाई से अवैध धान की खरीदी और भण्डारण-परिवहन करने वाले कोचियो और व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!