कोरबा@M4S:विश्व पोलियो (POLIO)उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो का आयोजन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में 19 जनवरी 2020 से तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देष्य शून्य से 5 वर्ष के सभी बच्चों को एक साथ पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो वायरस से प्रतिरक्षण किया जाना है। अभियान के पहले दिन 19 जनवरी को बूथ स्तर पर शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी तथा अभियान के दूसरे दिन 20 जनवरी एवं तीसरे दिन 21 जनवरी को छुटे हुए समस्त बच्चों को कार्यकर्ता द्वारा घर घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.बी. बोर्डे ने जानकारी दी कि जिले में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रषासन के मार्गनिर्देषन में जिले एवं विकासखंड स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं कार्ययोजना तैयार कर ली गई है जिसके अनुसार शून्य से 5 वर्ष तक के विकासखण्ड कोरबा में 19 हजार 576, कटघोरा में 19 हजार 764, करतला में 22 हजार 848, पाली में 25 हजार 452, पोड़ीउपरोड़ा में 29 हजार 927 एवं शहरी क्षेत्र में 55 हजार 998 इस प्रकार कुल एक लाख 73 हजार 565 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाये जाने का लक्ष्य है। लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिले में पोलियो की खुराक पिलाने हेतु विकासखण्ड कोरबा में 368, कटघोरा में 204, करतला में 200, पाली में 235, पोड़ीउपरोड़ा में 267 एवं शहरी क्षेत्र में 321 इस प्रकार कुल एक हजार 595 बूथ में तीन हजार 744 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीनों को अधिकृत किया गया है। इसके साथ ही पल्स पोलियो की दवा पिलाने 381 पर्यवेक्षक (विकासखण्ड कोरबा में 66, कटघोरा में 44, करतला में 40, पाली में 65, पोडीउपरोड़ा में 90 एवं शहरी क्षेत्र में 76), तीन हजार 781 सदस्यों की टीम, 39 मोबाईल टीम (विकासखण्ड कोरबा में 12, कटघोरा में 3, करतला में 3, पाली में 6, पोड़ीउपरोड़ा में 11 एवं शहरी क्षेत्र में 4) एवं सभी मेला बाजार व ईंट भट्टा के लिये 11 सदस्यों की टीम लगाई गई है। जिसमें पर्यवेक्षक सभी बूथों की निगरानी करेंगे।अभियान के व्यापक क्रियान्वयन हेतु जिला एवं विकास खंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है, जिनके द्वारा अभियान अवधि में सतत् माॅनिटरिंग किया जायेगा। पल्स पोलियो तिथि की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिये बैनर, पोस्टर, स्कूल रैली व माईकिंग माध्यम से जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग व पंचायत विभाग द्वारा विभागीय समन्वय कर अभियान को सफल बनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.बी. बोडे एवं जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. कुमार पुष्पेष ने कोरबा जिले में पल्स पोलियो अभियान के शत् प्रतिषत सफलता हेतु जिले के समस्त नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपने तथा आस-पास के समस्त शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को निर्धारित पल्स पोलियो दिवस पर पल्स पोलियो की खुराक अवष्य पिलावें तथा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शत् प्रतिषत सफलता में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें।