दो दिव्यांग जोडों ने थामा एक दुजे का हाथ, एक जोडा दृष्टिहीन तो दूसरा पैरों से दिव्यांग

- Advertisement -


रायपुर @M4S : दो असहाय जब एक दूजे का दामन थामने का निर्णय लेती है तो सारा जहान उसे मिलाने की कोशिश में लग जाता है , कुछ ऐसा ही हुआ राजधानी रायपुर में, यहाँ दृष्टिहीन और पैरों से दिब्यांगों ने दुनिया और समाज के बंधनों को दरकिनार करते हुए एक दूजे का दामन थामा लिया ,सामाजिक संस्था रायपुर ब्राइट फांऊडेशन की ओर से सोमवार को  राजधानी के महाराष्ट्र मंडल भवन में दो दिव्यांग जोडों के विवाह के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संस्था के प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया की उनकी संस्था हमेशा असहायों की मदद करती आई है , इसी के तहत संस्था द्वारा यह विवाह का आयोजन किया गया था , इसमें एक जोड़ा बालोद जिले के ग्राम देवरी निवासी गजेंद्र कुमार साहू ने डोंगरगढ़ निवासी पिंकी सेन थे  वर – वधू दोनों आखों से शत प्रतिशत दृष्टिहीन है । वही दुसरा जोडा हीरापुर निवासी जितेन्द्र साहू जो कि एक पैर से दिव्यांग है उनके साथ बंजारी नगर रायपुर की गीता पटेल जो दोनों पैरों से दिव्यांग है उनकी जीवन संगिनी बनी । यह विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुरूप वैदिक विधी से आचार्य ने कराया , विवाह की सभी रश्में पुरी करवाकर अग्नि के सात फेरे लगवाते हुए एक दुजे को जीवन भर साथ निभाने शपथ दिलवाई,  संस्था के प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया की नवयुगल जोडों को समिति की ओर से उपहार सामग्री व वैवाहिक प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए विदाई दी गई ।

रिपोर्ट : बसंत खरे 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!