- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा के दर्री में संचालित लाटा देशी व अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत पर खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों ही दुकानों से शराब के सैंपल लिए, जांच के लिए लैब भेजा जाएगा, खाद्य व औषधि अधिकारी ने बताया,कि कुछ दिन पूर्व ही प्रशासन के पास शराब दुकान में मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत मिली थी, कलेक्टर के निर्देश खाद्य औषधि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे और शराब के सैंपल जब्त किए। शराब में मिलावट की पुष्टि लैब जांच की रिपोर्ट आने पर पता चलेगा।