दिव्यांग बच्चे असहाय व कमजोर नहीं : जिला न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे

- Advertisement -

कोरबा@M4S:अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोमवार को रोटरी दिव्य ज्योति छात्रावास में दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिव्यांग विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, प्रार्थना गीत, कविता पाठक, नाट्क का मंचन किया। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा राकेश बिहारी घोरे उपस्थित थे। उन्होंने दिव्यांग बच्चों से कहा कि वे किसी भी दृष्टि से असहाय एवं कमजोर नहीं हैं। ईश्वर ने कुछ न कुछ विशेष चीज उपलब्ध कराई है जिसके कारण ही उन्हें दिव्य कहा गया है। उन्होंने बुराई से दूर रहने व अच्छाई का हमेशा साथ देने प्रेरित किया। उक्त अवसर पर दिव्य छात्रावास की संचालिका श्रीमती रीता खेत्रपाल, गितेश कुमार कौशिक व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक, प्रशिक्षु न्यायाधीश दामोदर चन्द्रा, रूचिता अग्रवाल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित थे। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु ड्राईंग बुक, ब्लैल पेपर प्रदान किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!