काठमांडू(एजेंसी):नई दिल्ली से अपराह्न रवाना हुए जेट एयरवेज के विमान में बम होने की धमकी के बाद उसमें सवार करीब 170 लोगों को आज नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया और इस पूरी प्रक्रिया में विमान परिचालन प्रभावित हुआ।
एक अज्ञात व्यक्ति ने हवाई अड्डे के अधिकारियों को फोन करके कहा कि आज अपराहन नई दिल्ली से उड़ान भरने वाले जेट एयरवेज विमान 260 में विस्फोटक है। चालक दल के सदस्यों सहित कुल 169 लोगों को लेकर विमान जैसे ही शाम साढ़े चार बजे हवाई अड्डे पर उतरा, सभी यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विमान को एकांत जगह पर ले जाया गया और उसके अंदर गहन तलाशी ली गई।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से जैसे ही काठमांडो स्थित जेट एयरवेज के कार्यालय को खतरे की सूचना मिली, सुरक्षा बलों ने विमान की गहन तलाशी ली। समाचार फैलने के बाद हवाई अड्डे पर अफरा तफरी मच गई।
हालांकि जांच पूरी होने के बाद बम की सूचना फर्जी निकली। विमान के भीतर से कोई विस्फोटक नहीं मिला। हवाई अड्डे पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमने सभी सामान, यात्रियों और विमान की सीटों की गहन तलाशी ली, कुछ भी नहीं मिला।
जेट एयरवेज का विमान यहां उतरते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित उसमें से बाहर निकाल लिया गया। घटना के कारण करीब एक घंटे तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहीं। जरूरी जांच प्रक्रिया के बाद हवाई अड्डा प्राधिकार ने शाम साढ़े पांच बजे सबकुछ सामान्य होने की बात कही।