कोरबा@M4S:शहर से लगे दादर में नाला पर पाटी गई मिट्टी से चौड़ाई कम हो गई है। नाले का रुख मोड़ा गया है। इससे बारिश अधिक होने पर पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इससे घरों में बारिश का पानी घुसने की आशंका है। क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर व महापौर से अनावश्यक परेशानी न हो इसके लिए राहत देने की मांग की है।
वार्ड क्रमांक ३१ जल विहार दादर रोड में रहने वाले जीवन लाल पांडेय क्षेत्रवासियों के साथ कलेक्टर व महापौर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पिछले साल बारिश के मौसम में आसपास के घरों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया था। इससे बिजली के उपकरण खराब होने से आर्थिक क्षति हुई थी। साथ ही घर की नींव भी कमजोर हो गई है। नाला से पानी निकासी नहीं होने से गंदा पानी घरों में घुसने से बीमारी का डर बना रहता है। पहले यह नाला लगभग ६० फीट चौड़ा था, जिसे मुख्य मार्ग से १०० मीटर आगे में मिट्टी पाट देने छह से सात फीट चौड़ाई रह गई है। बीते चार साल से घरों में बारिश का पानी घुसने से परेशान होना पड़ रहा है। किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। ऐसे में इस बार भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। मानसून के पहले राहत देने ठोस कदम उठाया जाए। ज्ञात रहे कि दादरनाला का रुख मोड़कर एक एकड़ शासकीय भूमि पर बिल्िडग बना दी गई थी, जिसकी शिकायत पर जांच के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई थी।