चेन्नई(एजेंसी):तमिलनाडु के तीरपुर जिले में उस लड़की के पिता ने संदिग्ध ऑनर किलिंग के मामले में आज समर्पण कर दिया जिसके पति की निर्मम हत्या की गई है। इस दलित युवक की हत्या के इस मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो चुका है और इसको लेकर आक्रोश पैदा हो गया है।
लड़की के पिता चिन्नास्वामी ने डिंडीगल जिले के निलाकोटाई की एक अदालत के समक्ष समर्पण किया। इस लड़की का नाम कौशल्या है और उसने अपने पति की हत्या के लिये पिता को जिम्मेदार ठहराया है।
चैनलों पर जो वीडियो प्रसारित हुआ है उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि 22 साल के दलित युवक शंकर पर उस वक्त हमला किया गया जब वह अपनी पत्नी कौशल्या के साथ था। यह घटना कल तीरपुर के उदमलपेट में घटी। हमलावरों ने चाकू ले रखा था।
वीडियो में दिख रहा है कि वे इस दंपति पर बर्बरता से हमला कर रहे हैं। जब बीच सड़क पर यह निर्मम हमला हो रहा था तब वहां से गुजर रहे राहगीर डर की वजह से तमाशबीन बने रहे।
खून से लथपथ शंकर को सड़क पर छोड़कर तीनों हमलावर बाइक से भाग निकलने में सफल रहे क्योंकि वहां किसी ने उनका प्रतिरोध नहीं किया।
मामले के तूल पकड़ने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईवीकेएस इलनगोवन, वाम दल, एमडीएमके, वीसीके और डीके ने इस घटना की निंदा करते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
दिल दहला देने वाली यह घटना उस वक्त सामने आई जब हाल ही में इंजीनियरिंग के छात्र गोकुलराज की भी ऐसे ही एक मामले में हत्या की गई। नामक्कल के गोकुलराज की हत्या को भी ऑनर किलिंग का मामला माना जा रहा है।
उदुमलपेट के सरकारी अस्पताल में तनाव की स्थिति बनी हुई है क्योंकि शंकर के रिश्तेदारों ने उसका शव लेने से मना कर दिया और और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
कौशल्या का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसने कहा कि उसके पिता चिन्नास्वामी इस रिश्ते के पूरी तरह खिलाफ थे और कुछ समय पहले शंकर को निशाना बनाने की धमकी भी दी थी।
इस लड़की का दावा है कि उसके पिता ने कहा था कि अगर वह अकेले घर लौट आती है तो वह शंकर को कुछ नहीं करेगा। कौशल्या ने यह भी कहा कि वह हमलावरों को पहचान लेगी।
शंकर के पुश्तैनी इलाके कुमारलिंगम में पथराव, दुकाने बंद कराए जाने और पुलिस बलों की तैनाती की खबर मिली है। पुलिस का कहना है कि स्थिति को काबू में कर लिया गया है।