कोरबा@M4S: कोरबा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की सुबह एक तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इससे मौके पर ही 2 लोगो की मौत हो गई। घटना जटगा के तिलाइदाण्ड की है बताया जा रहा है कि इलाज कराने पर जा रहे कार सवारों को कोयला लोड ट्रेलर ने कार को चपेट में लिया। हादसे में कार सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर हो गई है। इधर कार में फंसे मृतकों को निकालने पुलिस काफी मशक्कत करना पड़ा। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। मृतकों का नाम कोमल दास, प्यारे लाल व घायल शंकर चतुर्वेदी बताया जा रहा है, तीनो जटगा निवासी बताये जा रहे है। हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने चक्काजाम कर दिया है।
दर्दनाक हादसा, कोयला लोड ट्रेलर ने कार को मारी ठोकर, 2 की मौत, एक घायल
- Advertisement -