दरी रोड क्षेत्र की एक युवती 30 जुलाई से लापता,परिजनों ने अपहरण करने का लगया आरोप

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा के दरी रोड क्षेत्र की एक युवती 30 जुलाई से लापता है। परिजनों ने उसे अपहृत करने आरोप लगाने के साथ कई चीजें पुलिस की जानकारी में लाए हैं , इसके बावजूद इस मामले में कोई खास प्रगति नहीं है । मानिकपुरी पनिका समाज के प्रतिनिधि मंडल ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि अगर प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती हो तो अगले दिनों में समाज के द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा।

कोतवाली पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले दरही रोड क्षेत्र में एक परिवार की युवती का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है जो 30 जुलाई को अपने घर से निकली थी और उसके बाद से घर नहीं लौटी परिजनों ने यहां वहां तलाश की और जानकारी जुटाई कोई नतीजे नहीं मिलने पर कोतवाली थाना में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई अखिल भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज ने मामले की जानकारी होने पर संज्ञान लिया और इस मसले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा युवती के पिता भानुदास ने बताया कि रिहान खान के बारे में जो जानकारी मिली उससे हम ने पुलिस को अवगत कराया इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और उल्टे हमें ही दोषी ठहराने का प्रयास किया गया।

समाज के प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले में पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्या विनोद महंत ने बताया कि युवती को अगवा करने के मामले में जो जानकारी प्राप्त हुई उस आधार पर स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया पुलिस ने इस दिशा में खोजबीन की इसके बावजूद एक युवक को क्लीन चिट देने का काम किया गया।

अखिल भारतीय पनिका मानिकपुरी समाज के द्वारा कहा गया है कि अगर समाज की युवती को खोजने और दोषी पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो जल्द ही आमरण अनशन किया जाएगा।

इस मामले को लेकर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपने के साथ अधिकारियों को आगे के इरादों के बारे में बता दिया है देखना होगा कि इस दिशा में क्या कुछ कार्रवाई विभाग के द्वारा की जाती है

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!