तेलियामार में घुसा हाथी, वन अमला नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने खदेड़ा सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा था वन अमला

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S; कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र में कायम हाथियों के दल में शामिल एक दंतैल ग्राम तेलियामार में घुस गया। सूचना के बाद काफी देर तक वनकर्मी दंतैल को खदेडऩे नहीं पहुंचे तो ग्रामीण ही अपने स्तर पर प्रयास कर भगाने लगे। दंतैल को बस्ती से बाहर तो कर दिया गया लेकिन उसने खेत में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को दोपहर के बाद एक दंतैल हाथी जंगल की ओर से आकर गांव में घुसने की कोशिश कर रहा था। यह देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे वहां से भगाने का प्रयास किया जिस पर दंतैल खेत की ओर भाग गया। दंतैल को खेत से खदेडऩे की कोशिश की गई लेकिन सफल नहीं हुए। ग्रामीणों में इस बात की नाराजगी है कि सूचना देने के कई घंटे बाद भी वन विभाग का कोई भी कर्मचारी गांव नहीं पहुंचा। इन्होंने सवाल उठाया कि वन विभाग द्वारा हाथियों के आने-जाने पर निगरानी नहीं रखी जा रही है और यदि निगरानी रख रहे हैं तो इसमें लापरवाही बरती जा रही है, वरना गांव की ओर दंतैल के आने पर उसे खदेड़ते हुए वन अमला जरूर पहुंचता।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!