तेलगू समाज ने की माता शीतला की पूजा, निकाली गई मंगल यात्रा शिवाजी नगर के साडा कालोनी में किया गया आयोजन, समाज के लोगों की रही भीड़

- Advertisement -

कोरबा@M4S; शहर में निवासरत तेलगू समाज द्वारा रविवार को शिवाजी नगर वार्ड के साडा कालोनी में माता शीतला का पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कालोनी में गाजे-बाजे और आतिशबाजी के बीच परंपरा अनुसार मंगल यात्रा निकाली गई जो पूजन स्थल पर समाप्त हुई। मंगल यात्रा के दौरान मन्नती बकरों की समाज की महिलाओं ने पूजा की। घर-घर से महिलाएं पूजा के लिए प्रसाद के रूप में हंडी में शुद्ध भोजन सिर पर रखकर यात्रा में शामिल हुई। तेलगू समाज के युवा समिति के अध्यक्ष उसतेला लक्ष्मण ने बताया कि परंपरा अनुसार तेलगू समाज द्वारा आंध्र प्रदेश में हर साल शीतला माता का पूजा आयोजित होता है। कोरबा में समाज के लोगों की अधिकता व एकजुट होने के बाद करीब 10 साल से शिवाजी नगर में शीतला माता का पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पिछले 2 साल तक कोविड के कारण पूजा कार्यक्रम औपचारिक रूप से मनाया गया था। इसलिए इस बार धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समाज के सभी लोग शामिल हुए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!