कोरबा@M4S: रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा कोयला चोरों की धरपकड़ का अभियान जारी है। ताबड़तोड़ कार्रवाई में अब तक तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। उनसे तीन अलग मामलों में मालगाडिय़ों से गिराकर बोरियों में रखे 95 किलोग्राम कोयला भी जब्त किया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश कर दिया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोरबा के प्रभारी एवं निरीक्षक बीआर यादव के मार्गदर्शन में बेलगाम होती कोयला चोरी के मामलों में अंकुश लगाने सघन अभियान चलाया जा रहा है।
बीते तीन दिनों में अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही कर तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। पहला मामला 26 दिसंबर को सामने आया। कोयला चोरों के धरपकड़ अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोरबा के सहायक उपनिरीक्षक निरंजन बेहरा व स्टाफ ने सरगबुंदिया यार्ड में समय दोपहर 2.50 बजे एक खड़ी कोयला गाड़ी से एक व्यक्ति को कोयला चोरी कर एक बोरी में करीब 35 किलोग्राम कोयला ले जाते समय पकड़ा। पूछने पर उसने अपना नाम संतोष कुमार पटेल (38वर्ष) निवासी पकरिया बताया। कोयला जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जप्त कोयले की अनुमानित कीमत 550 रुपये है। इसी तिथि में दूसरा मामला कोरबा यार्ड के पास का ही है। धरपकड़ अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोरबा के उपनिरीक्षक आरएस चंद्र व स्टाफ के साथ कोरबा यार्ड किलोमीटर नंबर कोरबा /1281 के पास खड़ी मालगाड़ी से कोयला गिरा कर एक व्यक्ति 2 बोरी कोयला भरकर ले जाने का प्रयास कर रहा था, जो उसी दौरान पकड़ा गया। पूछने पर उसने अपना नाम शेर सिंह नायडू उर्फ शेरा (26 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 10 संजय नगर बताया। दोनों बोरी कोयला प्रत्येक में लगभग 30 किलो ग्राम जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पोस्ट लाया गया और अपराध दर्ज किया गया। जप्त दो बोरी कोयले की अनुमानित कीमत 900 रुपए आंकी गई है।