डायरिया का कहर एक की मौत, तीन का उपचार जारी 

- Advertisement -
डायरिया का कहर एक की मौत तीन का उपचार जारी

कोरबा@M4S: मानसून के शुरू होते ही कोरबा में डायरिया का कहर शुरू हो गया,बालकोनगर से लगे केसलपुर गांव के एक ही परिवार के तीन लोगो की हालात बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,वही डायरिया से एक युवक की मौत हो चुकी है,दरअसल बालकोनगर थाना क्षेत्र के करीब केसलपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से डायरिया फैला हुआ है,

ग्रामीण बिहारी सिंह कंवर ने बताया की उसने परिवार की दो महिला और बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,साखन बाई,रूप कुंवर और सुनी को उलटी दस्त की होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है,दुर्गा नामक युवक की उलटी दस्त से सोमवार को मौत होना परिजन बता रहे है,जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है,स्वास्थय विभाग डायरिया को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया था,वही सी एम एच ओ डॉ.पी एस सिसोदिया ने बताया की गांव में टीम भेजी जा रही है,दवाइया ग्रामीण को उपलब्ध टीम कर रही है, साफ सफाई विशेष ध्यान रखने कहा गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!