ठेकेदार ने मानी सभी मांगें,आर्थिक नाका बंदी सफल

- Advertisement -

जनहित के मुददे में जनता जनार्दन की हुई जीत :अजय कंवर

बरपाली@M4S: 13जून को बस स्टैंड बरपाली में आयोजित आर्थिक नाका बंदी कार्यक्रम सफल रहा तथा एन एच आई149बी फोर लेन सड़क पर चाम्पा से उरगा के बीच जितने भी परिवर्तित मार्ग बनाये गए हैं उनको डामरीकृत किया जावेगा साथ ही डामरीकरण यदि सड़क निर्माण के पूर्व खराब होते हैं तो उनकी मरम्मत ठेकेदार द्वारा तुरंत कराया जायेगा दूसरी मांग राखड़ डालने को लेकर थी जिसे ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव लगातार किया जायेगा तीसरी मांग बरसात के पानी निकासी के लिए था जिसे ठेकेदार द्वारा निकासी की ब्यवस्था की जायेगी चौथी और अंतिम मांग जमीन की मुआवजा के संबंध में था ठेकेदार ने यह स्वीकार किया है कि जिस जमीन का मुआवजा किसान को नहीं मिला है उस जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया जायेगा। इस तरह भाजपा अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री अजय कंवर द्वारा रखी गई सभी मांगो को डायमंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के महाप्रबंधक ने मान लिया है तथा जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार बरपाली श्री मति अराधना प्रधान ने आंदोलन कारियो को लिखित आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई। विदित हो कि इस आंदोलन में काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर इसे सफल बनाया है साथ ही रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकी राम कंवर की उपस्थिति में लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन दोपहर4बजे समाप्त किया गया इस आंदोलन में भाग लेने वाले नेताओं में ननकी राम कंवर के अलावा राजेंद्र पांडेय, रामनारायण सोनी, हरीश साहू, प्रदीप पटेल, अजय कंवर, प्रवीण उपाध्याय, राम मनोहर सोनी, झाम लाल साहू, शुभम हलवाई, किशन साव, प्रशांत महतो, प्रदीप महतो, लखन गोस्वामी, बोधन चौहान, निमेष राठौर भाजपा के महिला तथा पुरुष कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई है अजय कंवर ने जनता तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को इस जीत की बधाई दी तथा कहा की यह जनता की जीत है कानून व्यवस्था को बनाये रखने में टी आई उरगा राजेश जांगड़े, सी एस पी ईश्वर त्रिवेदी, के साथ उपस्थित पुलिस बल का सहयोग रहा है जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय दंडाधिकारी कोरबा एच एस पैकरा की ओर से तहसीलदार बरपाली के द्वारा लिखित समझौता किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!