ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को कोरबा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार,,,रिपोर्ट .राजेश साहू दीपका

- Advertisement -

कोरबा@m4s:खुद को बैंक का अधिकारी बताकर ऑनलाइन चार लाख 99 हजार 400 रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को कोरबा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ठगो ने पीड़ित से जानकारी एकत्रित कर क्यूआर कोड जनरेट करने के बाद ऑनलाइन कैश ट्रांसफर कर लिया
पाली रोड दीपका निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार गुप्ता के मोबाइल में सात मार्च 2019 को एक कॉल आया और बात करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया। इसके साथ ही उसने संतोष के प्रगति नगर दीपका शाखा के खाता से जुड़े सभी जानकारी हासिल कर ली। आरोपियों ने क्यूआर कोड जनरेट कर तीन दिन के अंदर चार लाख 99 हजार 400 रुपये ऑनलाइन कैश ट्रांसफर अपने खाते में करा लिया,इस घटना की शिकायत 14 जुलाई को दीपका थाने में दर्ज कराई गई,पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, साइबर सेल की मदद से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का दिल्ली से संबंध होने की जानकारी सामने आई,एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने दिल्ली रवाना किया। बताया जा रहा है कि शिवम सोनी व कुलदीप सिंह का हाथ इस मामले में था,स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कोरबा ले आई है और दोनों को जेल दाखिल कर दिया गया है,
ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी कुलदीप संतोष गुप्ता के क्रेडिट कार्ड के जरिए मोबाइल से जानकारी प्राप्त कर शिवम सोनी के कोटेक महिंद्रा के बैंक खाता का क्यूआर कोड से अपने मोबाइल में स्कैन कर चार लाख 49 हजार रुपये ट्रांसफर किया। इसके बाद 17 हजार रुपये का सोना खरीदा। तीन लाख 39 हजार 985 रुपये शिवम सोनी ने अपने खाते से कुलदीप सिंह के एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर करा शिवम ने बतौर कमीशन ट्रांसफर कराया।
पुलिस ने जानकारी दी है कि दिल्ली में ही रहने वाली नेत्रहीन महिला उमा देवी के मोबाइल से क्रेडिट कार्ड का उपयोग पंट्रोल पंप में आरोपियों ने किया। महिला का मोबाइल ठगी के लिए इस्तेमाल किया गया, इसकी भनक उसे नहीं लग पाई। पुलिस ने आरोपियों से ठगी की राशि से खरीदा गया आधा तोला सोना, मोबाइल और सिम कार्ड जब्त कर लिया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!