कोरबा@M4S: रेलवे स्टेशन में हर तरफ मनमानी चल रही है। आम जनता की सहूलियतों और सुविधाओं का दम भरने वाले अफसरों के सामने ही आम जनता को लूटा जा रहा है और वे कुछ नहीं करते हैं। प्लेटफार्म के केटरिंग स्टॉलों से जनता खाना ही गायब है । पानी जो कि सफर में सबसे ज्यादा जरूरी है, उसकी बोतल 15 की जगह 20 रुपए में खुलेआम बेची जा रही है। कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। कोरबा से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनें 3 से 4 घंटे विलंब से चल रही है। ऐसे में भूखे प्यासे यत्रियों से अतिरिक्त वसूली हो रही है।
यात्रा के दौरान समय भोजन करने का होता है। इसका पूरा फायदा इन दिनों केटरिंग संचालक उठा रहे हैं। प्लेटफार्म में ट्रेन आने पर वेंडर ने ट्रेन में सवार यात्रियों को पानी की बोतल 20-20 रुपए में बेच देते हैं। यात्री जनता खाना मांगते हैं पर मिलती नहीं है। यात्री नीचे उतरकर प्लेटफार्म के स्टॉल पर जाता है तो उसे वहां भी नहीं मिलता।
ट्रेनें लेट उस पर खाना पानी के दामों में मनमानी
- Advertisement -