जीत के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति और समर्पण और दोनों जरूरी-मोहंती

- Advertisement -

जीपीएल टी 20 प्रीमियर लीग का हुआ समापन, गीता इलेवन का खिताब पर कब्जा
कोरबा@M4S: सप्ताह भर चले एसईसीएल गेवरा स्टेडियम में जीपीएल टी 20 प्रीमियर लीग का समापन हुआ। मैच के रोमांचक मुकाबले में गीता इलेवन ने 18 ओवर में खिताब पर कब्जा किया।
जीपीएल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बहुत ही रोमांच भरा रहा। मैच के उपविजेता सोलंकी इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे अधिक दुर्गेश साहू ने 40 रन और कप्तान वसीम ने 21 रन बनाएं।वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए गीता इलेवन के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में मैच जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया ।गीता इलेवन के खिलाड़ी अमित सावरकर ने 48 रन और अभिषेक ने 28 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रहे एसईसीएल गेवरा के जीएम एसके मोहंती ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी मैच में जीत के लिए दृढ़ इच्छा और दृढ़ और समर्पण का होना बहुत जरूरी है। मैं इस टीम के समर्पित खिलाडिय़ों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करता हूं। जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए को खेल को खेला है जीएम ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए 50000 नगद के साथ चमचमाती हुई ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया व। उप विजेता रही सोलंकी टाइटन एलेवन की टीम को 40000 और कप प्रदान किया गया।  इस अवसर पर मैच में उपस्थित एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक खनन एस एस भाटी, गुरमीत सिंह संधू,डॉ मुकुल,राहुल जैन,जी एस प्रसाद,संतोष सिंह ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम के सफल संचालन में तनवीर अहमद ,वाहिद सिद्धकी,  राजेश सिंह , एचडी तिवारी,पी के दत्ता, राजेश सिंह, एच डी तिवारी, सुजीत श्रीवास्तव,सुरेंद्र सिंह सिद्धू विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!