जिले के 682 कॉमन सर्विस सेंटर में भी होगा फसलों का बीमा, अंतिम तिथि 15 जुलाई

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा जिले के किसान प्राथमिक सहकारी समितियों के साथ-साथ सभी 682 काॅमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से भी अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। एक जुलाई 2020 से प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत खरीफ फसलों का बीमा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्रों में भी किया जा रहा है। किसान मुख्य फसल धान, मुंग, उड़द, इत्यादि फसलो का बीमा करा सकते हंै। किसानों को यह सुविधा जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी दोनों सीएससी केंद्रों में मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत ऋणी एवं अऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा अंतिम तिथि 15 जुलाई तक कर सकते है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्र से बीमा की सुविधा मिलने से कोरबा जिले में इस बार फसल बीमा योजना से जुड़ने वाले किसानों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
सभी किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में जाकर बीमा ऑनलाइन करवा सकते है। किसानों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी अर्थात ग्राम-ग्राम पंचायत में स्थित सीएससी केंद्र से बीमा का लाभ लिया जा सकता है। सीएससी केंद्रों की सुविधा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध है। बीमा हेतु फसल के प्रकार के आधार पर अलग-अलग प्रीमियम राशि किसानों को देनी होगी इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा। बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेजों में बीमा प्रस्ताव बी-1, पी-2, फसल बुआई प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और आधार की प्रतिलिपि आवश्यक है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!