जकांछ-बसपा की छत्तीगसढ़ मे गठबंधन की खुशी मिठाई खिलाकर दी बधाई

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जनता कांग्रेस छत्तीगसढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश स्तरीय गठबंधन कोरबा जिले मे भी देखने को मिला। डाॅ.भीमराव अंबेडकर ओपन आडिटोरियम में स्थापित प्रतिमा के समक्ष दोनो पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित होकर डाॅ. भीमराव जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किए। जकांछ एवं बसपा की छत्तीगसढ़ मे गठबंधन होने की खुशी पर आतिश बाजी की गयी। तद्पश्चात् अबकी बार जोगी सरकार एवं बहन मायावती जिन्दाबाद के नारो से प्रागण गुंज उठा। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बहुजन समाज के प्रदेश महासचिव गोपाल ऋषि भारती ने कहा कि बहन मायावती व छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के द्वारा लिया गया निर्णय दलित, शोषित, पिछडे़ व सर्वहारा वर्ग के कल्याण के विकास में हितकारी होगा। कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि मान्यवर काशीराम जी को भारत रत्न से विभुषित करने की मांग अजीत जोगी जी ने की है। उन्होने जांजगीर जिला का नाम काशीराम जी के नाम से रखने की मांग प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार से की है। कोरबा विधानसभा प्रभारी दीपनारायण सोनी ने कहा कि मान्यवर काशीराम जी के सपनो को सकार करने के लिए बहन मायावती जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर अजीत जोगी जी की घोषणा का स्वागत करते है। हमें एक दूसरे की भावनाओ का सम्मान करते हुए सयमित ढंग से आगामी विधानसभा चुनाव में रणनिति को अमलीजामा पहनाना पडे़गा। दोनो पार्टीयों का गठबंधन छत्तीसगढ़ के सर्वागीर्ण विकास के लिए शुभ संकेत है। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष फुलचंद सोनवानी कहा की बहन मायावती जी के अभारी है की उन्होने दलित शोषित समाज के मुख्यमंत्री के रूप में अजीत जोगी जी के नाम की घोषणा की। उक्त घोषणा से ही भाजपा कांगे्रस के नेताओं को रातभर नींद नही आयी है। आदिवासी नेता ओमप्रकाश खुसरो ने कहा डाॅ.रमन सिंह प्रदेश में दारू बेच रहे हैं। हमारी सरकार बनती है तो प्रदेश में शराबबंदी लागू किया जाएगा। कार्यक्रम को मनीराम जांगडे, रज्जाक अली, भुनेश्वर राज, कृष्णा राठौर, दीपक वर्मा ने भी संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में कोरबा विधानसभा के जोगी कांगे्रस के प्रत्याशी राम सिंह अग्रवाल, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोपाल ऋषिकर भारती,बहुजन समाज के जिलाध्यक्ष फुलचंद सोनवानी, ओमप्रकाश खुसरो, जोगी कांगे्र्रस के ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, दीपनारायण सोनी, विधानसभा प्रभारी बसपा धनंजय सिंह चन्द्रा, कोरबा मोहसीन मेमन, संजय मिर्री, दीपक वर्मा, एस आर निराला, हर प्रसाद रात्रे, चन्दभूषण झा, रंजीत सिंह राजपूत, विरेन्द्र नवरत्न, कौशिल्या सोनी, मनोरजंन दिवाकर, रजनी दीवान, नरेश अकेला, धरम कुर्रे, अमृत लाल केरकेट्टा, सत्यजीत कुर्रे, कमला राठिया, हितेन्द्र निराला, डाॅ.धनसाय साहू, मिथिलेश विश्वकर्मा, समदअली बल्लू, प्रदीप पटेल, जान एक्का, दिलीप कुर्रे, अमृता मिलन, अजय नारंग कमलेश अनंत,, मुकेश सोना, मनेश सोनवानी, बाबूलाल टण्डन, चंदराम जांगडे़, आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!