रायपुर@ m4s:
कोरबा छ ग की मिशा सिन्धु ने 14 से 15 वर्ष के -48 kg फाइनल में अफगानिस्तान की खिलाड़ी को अंको के आधार पर 30-27 से हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक अर्जित किया वही कोरबा के ही प्रांशु साहू सेमीफाइनल में कज़ाकस्तान के खिलाड़ी से हार गए और काँस्य पदक अर्जित किया साथ ही डिम्पल वैष्णव क्वार्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग की खिलाड़ी से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
मिशा सिंधु इंडस पब्लिक स्कूल की कक्षा 8 वीं, प्रांशु साहू केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में कक्षा 11वीं तथा डिंपल वैष्णव बिलासपुर से कॉलेज कर रही है,
सभी खिलाड़ी को कमलेश देवांगन अपने मार्गदर्शन में म्यूथाई खेल का अभ्यास कराते है। कमलेश देवांगन स्वयं एक सफल अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं साथ ही अंतराष्ट्रीय निर्णायक का दर्जा भी प्राप्त है।
यह प्रतियोगिता म्यू थाई की अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA (OCA & IOC से मान्यता प्राप्त) के तत्वावधान में एशिया की म्यू थाई संस्था FAMA (OCA द्वारा मान्यता प्राप्त) द्वारा आयोजित की जा रही है।
वही छ ग के 03 अधिकारी रेफ़री निर्णायक का प्रशिक्षण प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय निर्णायक का दर्जा हासिल किया जिसमें कोरबा से ही श्री कमलेश देवांगन ने प्रतियोगिता में बतौर रेफरी एवं निर्णायक की भूमिका भी निभाई।
कमलेश देवांगन सचिव कोरबा जिला म्यू थाई संघ सह अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं निर्णायक ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा अपनी जगह बनाई है। सभी अभिभावक एवं स्कूल के शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
सभी खिलाड़ी एवं निर्णायक 23 दिसम्बर को 11 बजे रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
छ ग की म्यू थाई खिलाड़ी मिशा सिन्धु ने एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप अबूधाबी में भारत के लिए स्वर्ण पदक और प्रांशु साहू ने जीता काँस्य पदक एवं डिम्पल वैष्णव ने प्रतियोगिता में भाग लिया
- Advertisement -