छ्त्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों ने किसानों के मांगों पर प्रधानमंत्री के नाम एडीएम को सौपा ज्ञापन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: छ्त्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम कोरबा एडीएम प्रियंका महोबिया को ज्ञापन सौंपा
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डॉ केशकर ने बताया कि किसानों के आंदोलन को एक माह से भी ऊपर हो चुका है। वर्तमान में ठंड का प्रकोप भी काफी बढ़ चुका है। उनको ऐसे कड़कती ठंड में सड़कों पर देख कर मन पीड़ा से भर जाता है। इस दौरान अनेकों किसान अपना जीवन गवां चुके हैं। हमारे देश में जय जवान जय किसान का नारा जन जन में प्रचलित है। एक तरफ जहां देश के जवान सीमा पर बाहरी खतरों से हमारी सुरक्षा करती है वहीं हमारे देश के किसान ठंड, गर्मी, बरसात की परवाह न करते हुए कठिन से कठिन परिस्थितियों में फसल का उत्पादन कर देश की लगभग सवा सौ करोड़ जनता का पेट भरती है। वास्तव में किसान हमारे पालनहार है और किसानों की स्थिति भी किसी से छुपी नहीं है। किसानों की जो समस्याएं है उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाना चाहिये। ज्ञापन देते समय एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सिमरन कौर, प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्की करसेल, प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष हरिराम पटेल, प्रांतीय सांस्कृतिक सचिव किरन सोनी, प्रांतीय सदस्य कपिल सवैये एवं डी एस मिरी आदि उपस्थित।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!