कोरबा@M4S:पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा व एडवोकेट नवीन सिंह पाली जनपद पंचायत सदस्य ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय चैतमा में छात्र छात्राओं के विशेष आग्रह पर स्कूल में दौरा किया, छात्र छात्राओं ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही मांग किया कि बणी विलास शर्मा व्यख्याता गणित व सुरेन्द्र कुमार खरे व्यख्याता गणित का ट्रांसफर रुकवाने के लिए विधायक को आवेदन दिया, वर्तमान में हिंदी व्यख्याता पोस्ट खाली है पढ़ाई के लिए छात्र छात्रा चिंतित हैं। छात्र छात्राओं में जब से ट्रांसफर की जानकारी प्राप्त हुआ है तब से उदास हैं।
विधायक ने इस मामला को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर व्याख्याताओं का ट्रांसफर रुकवाने के लिए छात्र छात्राओं को आश्वस्त दिया।कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना वीरेंद्र कुमार बंजारे और पी टी आई शिक्षक नबीउल्ला सिद्दिकी ने विधायक व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष को अवगत कराया कि स्कूल प्रांगण में खेल मैदान की किमी हैं खेल मैदान समतलीकरण के लिए आगामी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिया। व्याख्याता शिक्षक सुरेन्द्र सिंह नेटी,राखी विन्ध्यराज,आशीष उपाध्याय, चंद्रमुखी साहु, मुरारीलाल धीवर एवं छात्र छात्राओं ने उक्त मांग के पूर्ण करने के लिए आभार जताया।