छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी में विस्तार  बालोद की पुष्पा मांडरिक प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं बेमेतरा के हेमकांत यादव बने प्रांतीय महामंत्री

- Advertisement -

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के गठन होने के बाद से प्रदेश के सभी जिलों एवं ब्लॉक के शिक्षकों की मंशा अनुरूप संगठन की मजबूती एवं शिक्षकों की मांगों एवं समस्याओं के संबंध में शासन एवं प्रशासन के समक्ष प्रभावी रूप से रखने एवं आवाज बुलंद करने एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी में विस्तार किया गया। जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद पर बालोद से पुष्पा मांडरिक, प्रांतीय महामंत्री बेमेतरा से हेमकांत यादव, प्रांतीय संयुक्त सचिव कोंडागांव से श्रीमती दीपमाला वैष्णव एवं कवर्धा से झामन सिंह रत्नाकर, प्रांतीय सह सचिव गरियाबंद से गौकरन बंजारे, दुर्ग से अंकेश्वर प्रसाद महिपाल एवं कवर्धा से बाबा लाल मोहले, प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजनांदगांव से रमेश कुमार साहू एवं मुंगेली से मनोज कश्यप, प्रांतीय संगठन सचिव बालोद से योगेंद्र नाथ देवांगन, बिलासपुर से श्रीमती लक्ष्मी टेगर, कोरिया से  सुनीता चंद्रा एवं दुर्ग से लोकनाथ सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य में जगदलपुर से  गीतांजली देवांगन एवं कांकेर से कोमल सिंह मंडावी बने।

वहीं संभाग प्रभारियों में रोहित खूंटे को बिलासपुर संभाग, कलीराम मारकंडेय को रायपुर संभाग, तेजेन्द्र कुमार जोशी को दुर्ग संभाग, संतोष कुमार निषाद को बस्तर संभाग एवं देवव्रत प्रसाद को सरगुजा संभाग की जिम्मेदारी दी गयी।
एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष पवन साहू, प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश गृतलाहरे एवं प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव ने सभी नवनियुक्त प्रांतीय पदाधिकारियों एवं संभाग प्रभारियों से शिक्षा एवं शिक्षक हित में सक्रियता से कार्य करते हुए सभी जिला एवं ब्लॉक में कार्यकारिणी का शीघ्र गठन करते हुए कर्मठ शिक्षकों को कार्यकारिणी में स्थान दिए जाने एवं शिक्षकों की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। वहीं नव नियुक्त महिला पदाधिकारियों में प्रांतीय उपाध्यक्ष पुष्पा मांडरिक, संयुक्त सचिव दीपमाला वैष्णव एवं संगठन सचिव लक्ष्मी टेगर ने महिला शिक्षकों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए संघ में सक्रियता से जिम्मेदारी लेने एवं शिक्षिकाओं को संगठित करने की बात कही।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!