छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने हर्षोल्लास से मनाया हरेली त्योहार,किया विविध कार्यक्रम का आयोजन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कृषि से जुड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला त्योहार हरेली आज पूरा प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां सहित सामाजिक संगठनों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली बस्ती में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा हरेली त्यौहार धूमधाम से मनाया गया,जहां गावं के बैगा मुकुंद सिंह कंवर द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे लगाते हुए नांगर,रापा, गैती,कुदारी,टांगिया,
बसूला इत्यादि औजार का पूजा अर्चना किया गया।जिसके बाद अनेकों कार्यक्रम राज्य गीत अरपा पैरी के धार….से शुरुआत करते हुए सुंदर छत्तीसगढ़ी गीत की प्रस्तुति दी गई एवं गेड़ी,फुगड़ी,कुर्सी दौड़ नारियल फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उज्जल भविष्य की कामना करते हुए हरेली त्योहार का बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।तत्पश्चात उपस्थित सभिको प्रसाद वितरण किया गया।


हरेली त्योहार के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के प्रदेश,जिला,खंड के पदाधिकारी,सेनानी, ग्राम के किसान,वरिष्ठ जन,जनप्रतिनिधि,महिलायुवा सहित नन्हें मुन्ने बच्चे भी मौजूद रहे।
साथ ही मानिकपुर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति में पूजा कर प्रदेश धन धान्य बढ़ाने के लिए महतारी से कामना की गई इस अवसर में प्रदेश के राजकीय गीत गाया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!