चौकी से फरार राजा खान को तलाशने पुलिस ने झोंकी ताकत संभावित ठिकानों में पुलिस कर रही छापामारी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा के बंद पड़े बिजली घर से कॉपर के सामान चोरी करने के मामले में नामजद आरोपी राजा खान सीएसईबी चौकी से फरार हो गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। कई स्तर पर जानकारी जुटाने का काम भी जारी है।


50 की संख्या में आये नकाबपॉश चोरों ने कोरबा के बंद हो चुके 200 मेगावाट बिजली घर के मेटल हाउस और दूसरे स्टोर से चोरी घटना को अंजाम दिया। यहां से लाखों के सामान पार कर दिए गए। इनमें से ज्यादातर तांबा से संबंधित बताए जा रहे हैं। बाजार में इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। सीएसईबी चौकी पुलिस में पावर प्लांट से किमती सामान की चोरी किए जाने के मामले में राजा खान को रखा गया था। इनके खिलाफ खुले स्थान से चोरी करने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस को चकमा देकर राजा खान पुलिस चौकी से भाग गया। आरोपी की गिरफ्तारी उसके लिए कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। उसके और रिश्तेदारों के ठिकानों पर नजर बनी हुई है।कोरबा के गेरवाघाट से वास्ता रखने वाला राजा खान इससे पहले कोयला और डीजल चोरी के काम में संलग्न रहा है। लगातार हुई कार्रवाई के बाद उसने फील्ड बदल दी लेकिन चोरी करना नहीं छोड़ा। खबर के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों से तांबा चोरी करने के काम में वह अपने पुराने गिरोह के साथ जुड़ गया है। स्थानीय स्तर पर दाल नहीं गलने पर उसने बिलासपुर सक्ति और रायगढ़ में तांबा के सामानों को खपाना शुरू कर दिया। इसके लिए संगठित तरीके से गिरोह अपनी गतिविधि को अंजाम दे रहा है।  याद रहे 200 मेगावाट बिजली घर के स्टोर और मेटल हाउस को निशाना बनाने वाले चोरों से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। इस आधार पर घटना में लिप्त अपराधिक तत्व तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कर रही है। देखना होगा कि लुका छुपी का खेल कब तक चल पाता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!