कोरबा – कोरबा के मानिकपुर पुलिस ने खदान के बाहर खुले में चोरी कर रखे करीब 100 टन कोयले को जप्त किया है। लेकिन हैरत की बात यह रही की खुलेआम कोयला चोरी कर रहे लोग पुलिस को सामने से चकमा देते मौके से भागने में सफल हो गए। हालाकि पुलिस ने मौके पर कोयला चोरी करने पहुंचे लोगो की साईकिल जप्त की है।
दरअसल कोरबा में नए पुलिस पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के आने के बाद पुलिस अवैध करोबार के खिलाफ पूरे एक्शन के मूड़ में नज़र आ रही है। मानिकपुर पुलिस को लंबे समय से यह ख़बर थी कि खदान से कोयले की चोरी कर उसे बड़े रूप में खपाया जाता है। एसपी के निर्देश पर जब टीम मानिकपुर चौकी प्रभारी केशर पराग के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करने पहुंची तो मौके पर कईयों टन कोयले के साथ कई कोयला चोर मौजूद थे लेकिन पुलिस को करीब आता देख वे लोग साईकिल व कोयला छोड़ मौके से भाग निकले, पुलिस के हाथ एक भी कोयला चोर नहीं लग सका। बाद में पुलिस ने एसईसीएल के अधिकारियों की मौजूदगी में कोयले को जप्त कर उसे एसईसीएल को सुर्पुद कर दिया है। पिछले दिनों कबाड़ व्यावसायियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान भी मानिकपुर पुलिस के छापे से पहले ही कबाड़ी अपने दुकान को बंद करके भाग गए थे।
यहां पुलिस अधिकारी के सामने से भाग निकले कोयला चोर, क्या मिला पुलिस को देखिए वीड़ियो
- Advertisement -