चावल वितरण में हेराफेरी, हितग्राहियों ने की शिकायत

- Advertisement -

कोरबा@M4S:पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा के पीडीएस दुकान में हो रही चावल वितरण में हेराफेरी का मामला सामने आया है। अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले राशन आबंटन में डंडी मारने की शिकायत ग्रामीणों ने पोडी उपरोड़ा एसडीएम कार्यालय व अपर कलेक्टर कटघोरा से की है।ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में सरपंच सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए उनके हक का राशन दिलाने की बात कही है।गरीब परिवारों को अपने हक के राशन के लिए भी भटकने को मजबूर होना पड़ गया है ।सरकार गरीबों के लिए राशन विरतण कर रही है ताकि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को सुविधा व राहत मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मल्दा में पीडीएस सरपंच सचिव द्वारा संचालित किया जाता है।सरपंच सचिव पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!