ग्रामीण बच्चों को मीठा दूध पिलाकर की गई मुख्यमंत्री अमृत योजना का शुभारंभ

- Advertisement -
श्यांग में जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर आयोजित
कोरबा @M4S:लोक सुराज अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर का आयोजन कोरबा विकासखंड़ के दूरस्थ ग्राम श्यांग में किया गया। यहां ग्रामीण बच्चों को मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत मीठा दूध पिलाया गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ बंशीलाल महतो, विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, विधायक श्यामलाल कवंर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेणुका राठिया, कलेक्टर पी दयानंद, जिला पंचायत सीईओ विलास संदीपान भोस्कर, एसडीएम गजेद्र सिंह ठाकुर, जिला एवं जनपद सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को पौष्टिक दूध पिलाया। शिविर में कुल 136 आवेदन आये। जिसमें से 72 आवेदन का मौके पर निराकरण कर दिया गया। श्यांग के शिविर में बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। शिविर में सहकारिता विभाग द्वारा केसीसी ऋण, कृषि विभाग द्वारा किसानों को धान बीज, मक्का बीज, का वितरण भी किया गया। 
     श्यांग में आयोजित जिला स्तरीय लोक सुराज शिविर में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को गरीबों और किसानों की चिंता है। इसलिये जो भी योजनाये बनाई जा रही है उसमें गरीबों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 तक सभी गांव में बिजली पहुंच जायेगी। हर बेरोजगारों को रोजगार या फिर आत्मनिर्भर बना लिया जायेगा। सांसद ने कहा कि श्यांग मार्ग को एक साल के भीतर बना लिया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से जल बचाने और जल का सदुपयोग करने का आग्रह किया।01 (4)
       संसदीय सचिव श्री देवांगन ने कहा कि लोक सुराज शिविर ग्रामीणों के लिये फायदेमंद साबित हो रही है। सभी अधिकरियों की एक स्थान पर उपस्थिति तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और निराकरण करने से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों और किसानों के हित में योजनाये बनाई है। कई पीढी से गांव में बसे परिवारों को आबादी पटटा, वनअधिकार पटटा देकर सम्मान के साथ रहने का अधिकार प्रदान किया है। पहले जाति प्रमाण पत्र बनाना कितना कठिन काम था, मुख्यमंत्री ने इसे सरल बनाने के साथ ही अब स्कूलों में ही बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बंटवाना प्रारंभ करवाया है। किसानों को फसल नुकसान पर मुआवजा देने के बाद अब फसल बीमा की राशि भी दी जायेगी। पहले खसरा बी वन के लिये ग्रामीणों को चक्कर काटना पड़ता था अब यह सब निःशुल्क में दिया जा रहा है। इसके अलाव ग्रामीणों को गांव में मनरेगा के माध्यम से 200 दिनों तक रोजगार,निःशुल्क धान बीज, शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को ऋण, महतारी जतन एवं अमृत योजना की शुरूआत करके गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण का ध्यान, स्कूली बच्चों को निःशुल्क किताबे, गणवेश, .छात्रवृत्ति देने का काम मुख्यमंत्री ने किया है। आप सभी जागरूक बनकर शासन की योजनाओं को जाने और इसका लाभ अवश्य उठाये। शिविर में विधायक श्यामलाल कवंर ने भी ग्रामीणों को जागरूक बनकर शासन की योजना का लाभ उठाने की अपील की।4 (10)
शिविर को संबोधित करते हुये कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिले। इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है। लोक सुराज शिविर का मकसद भी यही है। इसलिये लोक सुराज अभियान में सभी दूरस्थ क्षेत्रों तक जिला स्तरीय एवं जनपद स्तरीय शिविर आयोजित करके ग्रामीणों की समस्याये सुनी जा रही है। हमारी कोशिश बेहतर को और बेहतर बनाने की दिशा में है। इसके लिये सभी का सहयोग भी आवश्यक है।
कुपोषण कम करने हो रहा प्रयास- कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि जिला प्रशासन शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और विद्युत सुविधा और गांव को सड़क से जोड़ने के लिये पूरी तरह से सजग है। इस दिशा में काम करने के साथ ही शासन की जो भी योजनाये हैं उसका बेहतर क्रियान्वयन के लिये पूरी कोशिश की जा रही है। दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में जिला प्रशासन द्वारा अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों के शिक्षक की व्यवस्था के लिये तैयारी की जा रही है। कुपोषण की दर कम करने की दिशा में भी आंगनबाड़ी केंद्रों में फल तथा अन्य पौष्टिक आहार देने पर भी विचार किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत योजना और महतारी जतन योजना का लाभ बच्चों व गर्भवती महिलाओं को और जन्म लेने वाले शिशुओं को मिलेगा।  कलेक्टर ने ग्रामीणों को जल का महत्व बताते हुये जल संवर्धन करने और जल का सदुपयोग करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मनरेगा के तहत तालाब निर्माण,नाला बंधान का कार्य कराया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मजदूरी भुगतान की समस्या को दूर कर लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को कौशल उन्नयन के माध्यम से मनपसंद के व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की। कलेक्टर ने ग्रामीणों को चूल्हे की धुएं से बचाने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन देने की बात कही। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वास्थ्य का नुकसान भी रूकेगा।
श्यांग मार्ग का जीर्णोद्धार के साथ गजराज परियोजना पर होगा काम- श्यांग में आयोजित शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि श्यांग मार्ग को बनाने शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलते ही काम प्रारंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र में हाथी के आतंक एवं जनहानि को रोकने की दिशा में गजराज परियोजना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी।
कलेक्टर ने इंदिरा आवास गड़बड़ी में जांच के दिये निर्देश- कोरबा जनपद अंतर्गत श्यांग के शिविर में पेंड्रीडीह के पहाड़ी कोरवाओं ने इंदिरा आवास जो कि अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास हो चुका है कि भारी गड़बड़ी की शिकायत की। उन्होंने कलेक्टर पी दयानंद को बताया कि आवास निर्माण कार्य भी पूर्ण नही हुआ है। ग्राम नकिया में उचित मूल्य की दुकान में अप्रेल माह का चना,शक्कर एव मिटटी तेल नही मिलने की शिकायत की गई।  कलेक्टर ने एसडीएम गजेंद्र सिंह ठाकुर को जांच के निर्देश दिये है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!