गैर संचारी रोग जांच शिविर का हुआ आयोजन

- Advertisement -


कोरबा@M4S:कोरबा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा  गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ (एनसीडी कार्यक्रम) के तहत  जिला चिकित्सालय परिसर में  कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया, शिविर  में चिन्हांकित कैंसर पीड़ित मरीजों का सम्पूर्ण जांच और  उपचार स्वास्थ्य विभाग कोरबा एवं बालको मेडिकल सेन्टर रायपुर द्वारा निःशुल्क  में किया जायेगा। मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी बी बोडे ने बताया कि जिले में निरंतर जीवन शैली में बदलाव की वजह से ‘‘ गैर संचारी रोग ’’ के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, राष्ट्रीय स्तर के सांख्यिकी आकडें भी इस बात को परिलक्षित करतें है कि वर्तमान में मृत्यु के बढतें कारकों में से गैर संचारी रोगों की भागीदारी लगभग 60 प्रतिशत  से भी अधिक है। जिसमें से लगभग 25 प्रतिशत  मरीजों की मृत्यु का कारण कैंसर पाया गया है,कैंसर शरीर  के विभिन्न अंगो को प्रभावित करता है, जिसमें से मुख्यतः मुख का कैंसर, महिलाओ में स्तन का कैंसर और  गर्भाशय  का कैंसर अधिकतम देखा गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!