गहरी नींद में सोए दो सगे भाइयों को सांप ने डसा, एक ने अस्पताल तो दूसरे ने रास्ते में दम तोड़ा, गम में डूबा परिवार

- Advertisement -

बलरामपुर@M4S;बलरामपुर जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। 2 मासूमों की नींद में ही मौत हो गई। सोते समय एक सांप बिस्तर पर चढ़ गया और दोनों मासूमों को डस ल‍िया। दोनों बच्चों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 2 मासूम बच्चों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत महावीरगंज निवासी मनोज प्रजापति के 2 बेटे विक्रम प्रजापति (13 वर्ष) एवं मनीष प्रजापति (5 वर्ष) की सर्पदंश से मौत हुई है। बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे जहरीले सांप ने एक बालक के दाहिने हाथ और दूसरे के बाएं हाथ को डस लिया। दोनों बच्चे मां की बगल में लगे खाट पर सोए थे। दोनों बच्चों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। छोटे बेटे मनीष प्रजापति की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

रामानुजगंज पुलिस कर रही मामले की जांच 
मनोज प्रजापति के बड़े बेटे विक्रम प्रजापति की स्थिति भी बिगड़ने लगी। तब उसे भी बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में जामवंतपुर गांव के नजदीक उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना रामानुजगंज थाने को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। CMHO डॉ. बंसत सिंह ने बताया कि सर्पदंश से 2 बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सांप के काटने के बाद ग्रामीण किसी झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें और जितनी जल्दी हो सके मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाएं, ताकि मरीज की जान बचाई जा सके।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!