कोरबा@M4S:दंतैल गणेश एक अन्य हाथी के साथ मिलकर क्षेत्र में भारी उत्पात मचाए हुए हैं। लगभग 8 दिनों से यह दोनों हाथी करतला रेंज में फसलों को नुकसान पहुंचाने के अलावा संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। लगातार क्षेत्र में विचरण से ग्रामीण दहशत में हैं। बीती रात गणेश ने रेंज के दादरपारा में उत्पात मचाते हुए सरकारी स्कूल के बॉउण्ड्रीवाल व छप्पर को गिरा दिया।
स्कूल में गणेश के उत्पात की जानकारी आज सुबह तब लगी, जब लोगों ने बॉउण्ड्रीवाल व छप्पर को गिरा हुआ पाया। इससे पहले हाथी ने बॉउण्ड्रीवाल तोड़कर स्कूल में प्रवेश किया तथा भवन को नुकसान पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार गणेश व उसका साथी पीडिय़ा में एक सप्ताह से डेरा जमाया हुआ है। पहले यह खलिहान में धान की खरही को खा रहा था और वापस जंगल में लौट जा रहा था। बीती रात इसने स्कूल भवन को निशाना बनाया। लगातार दंतैल हाथियों के गांव में जमे रहने से ग्रामीण भयभीत है और डर के मारे बाहर नहीं निकल रहे है। दंतैल की लगातार उपस्थिति से वन विभाग भी चिंतित है। कहीं वह जनहानी न पहुंचा दे। इसलिए विभाग निगरानी करने के साथ ही ग्रामीणों को लगातार सतर्क कर रहा है।