कोरोना संक्रमण से बचाव की डा.इन्साफ खान ने वर्चुअल मीटिंग में दी जानकारी 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:राज्य शासन द्वारा विद्यालयों में virtual meeting के माध्यम से शिक्षक कर्मचारियों एवं बच्चों तथा अभिभावकों के मध्य कोरोना संक्रमण के रोक-थाम के उपाय व उपचार के बारे में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है विद्युत गृह उ.मा विद्यालय क्र 1 कोरबा पूर्व में प्राचार्य डा. सुरेश कुमार रात्रे के नेतृत्व में बिलासपुर के आर बी मल्टी सुपरस्पेशालीटी हॉस्पिटल एवं कोविड हॉस्पिटल के डा. इन्साफ खान एम.डी.शिशु रोग    विशेषज्ञ द्वारा कोरोना वायरस के प्रकृति से लेकर संक्रमण के बारे मे,इस बीमारी के उपचार,लक्षण आधारित मेडिसिन व  रोकथाम के तरीके तथा स्वस्थ रहने के सहज उपाय बताया गया।इस मीटिंग में विद्यालय के सभी व्याख्याता एवं शिक्षक कर्मचारी गण,बच्चे एवं अभिभावक गण शामिल हुये।केन्द्राध्य्क्ष  आर.खांडेकर भी शामिल हुये।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!