कोरबा के रिलिफ फण्ड में जमा हुये साढ़े 28 लाख रूपयेकोरोना प्रभावितों की मदद के लिये बना रिलिफ फण्ड, जन सामान्य भी दे सकते हैं योगदान
कोरबा@M4S: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान और जिला कलेक्टर किरण कौशल की अपील पर कोरबा के जिला स्तरीय कोविड-19 रिलिफ फण्ड में अब तक साढ़े 28 लाख रूपये जमा हो गये हैं। आज कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की मदद के लिये जिला स्तर पर बनाये गये कोविड-19 रिलिफ फण्ड कोरबा में न्यू कोरबा अस्पताल प्रबंधन ने एक लाख रूपये इस फण्ड में जमा किये हैं, न्यू कोरबा अस्पताल के संचालक डाॅक्टर शोभराज चन्दानी एवं डाॅक्टर वंदना चन्दानी ने कलेक्टर किरण कौशल को रिलिफ फण्ड मे योगदान का एक लाख रूपये का चेक आज कलेक्टोरेट में प्रदान किया। इस रिलिफ फण्ड में पिछले दिनों कटघोरा की दो राईस मिलों ने भी आगे आकर जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था के लिये 25 क्विंटल चावल दान किया था। कटघोरा की अनुराग राईस मिल ने 20 क्विंटल चावल और नारायण अग्रवाल ने पाॅंच क्विंटल चावल कोरोना प्रभावित गरीब बेसहारा लोगों के भोजन के लिये दिया है। श्रीमती ज्योत्सना महंत ने 51 हजार रूपये इस फण्ड में जमा कराये थे। इसके साथ ही पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने एक लाख एक हजार रूपये कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने 25-25 हजार रूपये इस रिलिफ फण्ड मंे कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये दिये हैं। थोक सब्जी विक्रता संघ और काॅन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन कोरबा ने 25-25 हजार रूपये की राशि इस फण्ड में जमा करायी है। एसईसीएल गेवरा ने इस फण्ड में 25 लाख रूपये और सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरोना वायरस से प्रभावित कोरबा जिले के लोगों की सहायता के लिये आज 25 लाख रूपये और दिये हैं। कलेक्टर किरण कौशल ने जिलावासियों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों और आम नागरिकों से भी कोरबा जिले में कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिये इस रिलिफ फण्ड में अधिक से अधिक राशि दान स्वरूप जमा कराने की अपील की है। कलेक्टर किरण कौशल ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के कारण हुये लाॅकडाउन से गरीबों, बेसहारा और निराश्रित लोगों, भिक्षुओं सहित बड़ी संख्या में जन-जीवन प्रभावित हुआ है। काम बंद हो जाने और अपने घरों तक नहीं पहुॅंच पाने के कारण भी कई प्रवासी कामगार जिले में फंस गये हैं। ऐसे सभी लोगों तक भोजन-पानी, दवायें आदि आवष्यकतानुसार पहुॅंचाने के लिये यह फण्ड अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने आमजनों से इस फण्ड में हाथ खोलकर राषि दान करने की अपील की है। बैंक खाता नंबर 91901-00701-51794 में जमा की जा सकती है दान राषि:- कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड स्थित शाखा में विषेष खाता कोविड-19 रिलिफ फण्ड कोरबा के नाम से खोला गया है। जिसका खाता क्रमांक 91901-00701-51794 है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन भी अपनी इच्छा के अनुसार इस बैंक खाते में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिये राषि जमा करा सकते हैं।
कोरोना रिलिफ फण्ड में न्यू कोरबा अस्पताल ने दी एक लाख रूपये की सहायता
- Advertisement -