कोरबा@M4S: सीबीएसई की परीक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 अप्रैल समाप्त होगी। परीक्षा के लिए सीबीएसई ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। पिछली बार परीक्षा में देरी होने के कारण विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए परेशान होना पड़ता था। इस सब परेशानियों के बचने के लिए सीबीएसई ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में परीक्षा लेने की तारिख के साथ टाइम टेबल की घोषणा कर दी है।सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षा इस बार शत प्रतिशत पाठ्यक्रम के साथ होने वाली है।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क जनवरी से शुरू हो जाएंगे। बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी गाइड लाइन जारी किया है। टाइम टेबल व नोटिफिकेशन वेबसाइट में विद्यार्थी देख सकते है।सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 30 फीसदी सवाल योग्यता के आधार पर पूछे जाएंगे। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों में कई प्रारूप शामिल होंगे। प्रश्न ऑब्जेक्टिव, कंस्ट्रक्टिव रिस्पॉन्स टाइप, एसर्शन, रीजनिंग आधारित होंगे।पिछले साल देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित कि गई थी। पीछले बार जो छात्र संक्रमण की वजह से एक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके नंबर दूसरी परीक्षा के आधार पर जोड़े गए थे। इस बार इस नियम को खत्म कर दिया गया है। कोरोना से उबरने के बाद इस बार बोर्ड एग्जाम 100 प्रतिशत सिलेबस के साथ होंगे।