कोराई के जंगल में क्यों हुई  कब्र की  खुदाई…खुदाई  के बाद सब रह गए भौंचक

- Advertisement -

 रिपोर्ट:मनहरण साहू   
कोरबा@M4S:कोरबा बाकीमोरगा थाना क्षेत्र के कोराई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव की  सरपंच मालती कंवर ने  पुलिस को सूचना दी की जंगल में किसी की लाश दफन की गई है,इस सूचना पर बाकीमोगरा थाना प्रभारी हमराह स्टाफ शनिवार की शाम मौके पर पहुंचे,शाम होने के कारण कब्र को नहीं खोदा गया,रविवार की सुबह डॉक्टर सहित पुलिस मौके पर पहुंच कर कब्र खोदना शुरू किया गया,आधा घंटे की मशक्क्त के बाद कब्र की खुदाई होने पर हत्या कर लाश दफ़नाए जाने की सूचना झूठी निकली,कब्र से इंसान की लाश तो नहीं मिली बल्कि एक मवेशी (गाय)निकली,जिसको पुलिस ने फिर से मिट्टी डाल कर दफना दिया,बताया जा रहा है आस पास के गांव में मवेशी की मौत हुई थी जिसे कोराई गांव से लगे जंगल दफनाया था,कब्र से मवेशी की लाश मिलने पुलिस से राहत की सास ली,यदि किसी इंसान की लाश मिलती तो जांच पड़ताल और फिर आरोपी तक पहुंचने की दौड़भाग करनी पड़ती।   

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!