बकरा दबा,घर में फंसे
तीन लोगो को वन कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला
सुशील जायसवाल की रिपोर्ट:
कोरबी चोटिया: कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत कोरबी सर्किल में स्थानीय एक मोहल्ला झोरकी पारा में निवासरत
अधीन सिंह वल्द नैनसाय के घर अचानक 01दंतैल हाथी के द्वारा बीते रात्रि घर में घुस गया घर मे 03लोग फसे हुए थे
अधीन सिंह के पत्नी, पुत्री,एवम पुत्र घर के अंदर फसे हुए रहे जिसे वन कमर्चारी एम. के.साहू सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी कोरबी, वनरक्षक नागेन्द्र जायसवाल, पंकज खैरवार, अशोक श्रीवास ने ग्रामीणों की सहायता से घर मे घुसे 01दंतैल हाथी को बहुत मसक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ा गया एवं घर मे फसे लोगो को सुरक्षित बाहर निकला गया तब तक हिंसक हाथी ने मकान को तोड़ कर धान, चावल, को खाया एवं, दिवार को धक्का देकर तोड रहा था जिसमे 01बकरा दबा जिसमें घर के सदस्य 3 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया वन विभाग द्वारा बताया गया है कि दिन गुरुवार को हाथी ग्राम कुलहरिया, के सालही पहाड़ में विचरण कर रहा है!