कोरबा@M4S:कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के द्वारा विधायक मद की राशि से कोरबा के विभिन्न क्षेत्र में शीतल पेयजल हेतू 32 लाख रूपये की सौगात दी गई है सर्वमंला मंदिर चौक पुलिस चौकी के पास आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में महापौर रेणु अग्रवाल के अध्यक्षता में तथा सभापति धुरपाल सिंह कंवर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति संतोष राठौर के विशिष्ट आतिथ्य में शीतल पेयजल का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर विधायक जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्र में पेयजल की आवश्यकता व उस पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि कोरबा के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र में शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मैने विधायक मद की राशि से लगभग 32 लाख रूपये की अनुशंसा की है जिसके अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर, जिला चिकित्सालय, सर्वमंगला चौक, बालको बस स्टैण्ड, दर्री बस स्टैण्ड, गांधी चौक कोरबा, रानी गेट कोरबा, खरमोरा प्रायमरी स्कूल के पास, तहसील कार्यालय, अप्पू गार्डन के पास तथा कलेक्टर कार्यालय के समीप शीतल ठण्डा एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वॉटर कूलर की स्थापना कराया गया है।
विधायक ने आगे बताया कि उनके द्वारा गर्मी के मौसम में प्रतिवर्ष अपने कार्यालय के समीप शीतल शरबत का निःशुल्क वितरण कराया जाता है। इसके अलावा चार पहिया वाहनों के माध्यम से शीतल शरबत का निःशुल्क वितरण बाजार-हाट चौक-चौराहों पर कराया जाता है। विधायक जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त 11 स्थानों पर बोरवेल खनन के पश्चात् सबमर्सिबल पम्प एवं वाटर कुलर स्थापना के पश्चात् वाटर कुलर रूम का निर्माण कराया गया है। जहां से क्षेत्र के लोगों को, राहगीरोें को शीतल शुद्ध ठण्डा पेयजल बारहो माह चौबीसों घण्टे मिलने लगा है। महापौर रेणु अग्रवाल ने बताया कि पुरे निगम क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने पाईप लाईन बिछाने, मीटर लगाने, पानी टंकीयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने विधायक जयसिंह अग्रवाल के द्वारा पेयजल की दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि गर्मी के मौसम में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजकों के द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत् किया गया तत् पश्चात् विधि विधान के साथ उपरोक्त कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर कुसुम द्विवेदी, अशोक यादव सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल के द्वारा विधायक मद की राशि से कोरबा के विभिन्न क्षेत्र में शीतल पेयजल हेतू 32 लाख रूपये की सौगात दी
- Advertisement -