रिपोर्ट:ईश्वर राठिया
कोरबा के मानिकपुर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही कोरबा में बाइक चोरी के मामले सामने आते रहते है ,मानिकपुर चौकी में मुखबिरी के सूचना में आरोपी मोहहमद असलम और अनूप यादव संजयनगर निवासी है,जिनके पास दो महीने में चार पांच गाड़ी होने का सूचना से मानिकपुर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों के पास से 6 मोटरसाइकिल जप्त कर पूछताछ में चोरी के मोटरसाइकिल होना पाया जिस पर कार्यवाही किया गया ,मामले में पुलिस ने बताया कि 5 एक्टिवा एक डीलक्स बाइक है ,आरोपियों ने पुलिस बयान में बताए कि एक्टिवा चोरी करने आसानी होती है मास्टर key से चोरी किया जाता है, मानिकपुर पुलिस कार्यवाही में आरक्षक आलोक टोप्पो,जयप्रकाश ,हेराम ,प्रधान आरक्षक संतोष सिंह,प्रविनलाल ए एस आई परमेश्वर राठौर विशेष भूमिका रही।