कोरबा में टाईगर ने दी दस्तक

- Advertisement -

कोरबा – कोरबा में वन विभाग ने एक बड़े जंगली जानवर के पंजे का निशान बरामद किया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि यह निशान टाईगर के पैरों के हो सकते है, टाईगर के पंजे के निशान मिलने से विभाग में काफी खुशी देखी जा रही है, इसकी सत्यता जानने के लिए विभाग इसको रायपुर भेजने की बात कह रहा है। डीएफओ एस वेंकटाचलम की माने तो यह निशान लेमरू वन परिक्षेत्र के सुर्वे बीट से प्राप्त हुए है, वहीं एक गांव खरगखेत से दो भैसों के भी मारे जाने की जानकारी मिली है, संभावना जताई जा रही है टाईगर ने ही उनका शिकार किया होगा, जिस जगह पर यह प्राप्त हुआ है वो सरगुजा जिले की सरहद से लगा हुआ इलाका है, उम्मीद की जा रही है कि टाईगर उसी इलाके से प्रवेश किया होगा। फिलहाल सैम्प्ल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा जा रहा है।

[huge_it_slider id=”2″]

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!