कोरबा@M4S:कोरबा में कल देर रात फिर नौ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। संक्रमितों में रजगामार बस्ती का एक साल का मासूम बालक भी शामिल है। देर रात आई रिपोर्ट में सात पुरूष व दो महिला की कोरोना जांच में पाॅजिटिव होने की पुष्टि की गई। कोरोना संक्रमितों में छह लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं तथा बाकि दो लोगो मंे कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को कोरबा के कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। नौ नए संक्रमितों में रजगामार बस्ती के एक, एसबीएस काॅलोनी के एक, एसईसीएल के वार्ड नंबर 27 के एक, पोडी़बहार के दो, सीतामणी के एक, एसईसीएल सुभाष ब्लाॅक के दो और काशीनगर के एक लोग शामिल है।
उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले में अभी तक कुल 632 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 488 लोग अस्पताल से पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 140 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। जिले में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
कोरबा में कल देर रात फिर मिले नौ कोरोना पाॅजिटिव मरीज संक्रमितों में एक साल का बालक भी शामिल
- Advertisement -