कोरबा@M4S:पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना सर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सर के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे एवं अनुविभागीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जिला कोरबा के सम्पूर्ण थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत काम्बिंग गश्त किया किया गया।
उक्त काम्बिंग गश्त में थाना क्षेत्रांर्तगत देर रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले मनचले, तफरी करने वाले, आपराधिक, असामाजिक, आवारा, बदमाश किस्म के लोगों पर कार्यवाही, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की औचक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग, लूट, चोरी और अन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी, न्यायालय से जारी गिरफ्तारी और स्थायी वारंटियों के धड़पकड़, थाने में पंजीबद्ध विभिन्न आपराधिक प्रकरण के फरार आरोपियों के गिरफ्तारी आदि कार्यवाहियाँ की गई।
विदित हो कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में कोरबा पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों, तस्करों, जुवाडियों और नशे के अवैध तस्करों पर कार्यवाहियाँ की जा रही है और सतत रूप से गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की औचक निरीक्षण करके उनके हाल मुकाम और दैनिक दिनचर्या और वर्तमान गतिविधयों पर नजर रखी जा रही है।संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रांर्तगत चेक पोस्ट लगाकर बाहर से आने वाले संदिग्ध वाहन, और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है वहीं जिले के समावर्ती एंट्री और एक्जिट पाइंट पर तीसरी आंख के रूप में CCTV कैमरा भी लगाई जा रही है इसमे आम नागगरिकों का भी सहयोग ली जा रही है और इस कार्य मे सहयोग करने वाले नागरिकों को पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है। पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में पब्लिक फ्रेंडली पुलिस की अवधारणा को पूर्णता देते हुए पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य और समन्वय के साथ अवैध गतिविधियों और असामाजिक, आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने पुलिस जन मित्र योजना के तहत आम नागरिकों को पुलिस से जोड़ते हुए पुलिस सहयोगियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कोरबा पुलिस द्वारा की गई काम्बिंग गश्त मनचले, असामाजिक, आपराधिक, आवारा और बदमाशों कार्यवाही गुंडा, निगरानी बदमाश की औचक चेकिंग संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग
- Advertisement -