कोरबा ज़िले में दसवीं में ८३ प्रतिशत बालिकाएं और ७३ प्रतिशत बालक हुए पास, ७८.६५ प्रतिशत रहा औसत रिजल्ट

- Advertisement -

कोरबा@M4S:परिणामों में भी बालिकाओं ने ही ज्यादा संख्या में सफलता हासिल की है। जिले का औसत रिजल्ट ७८.६५ प्रतिशत रहा है। जिसमें से ८३.०८ प्रतिशत बालिकाएं और ७३.२४ प्रतिशत बालक पास हुए हैं। कोरबा जिले में दसवीं की परीक्षा में छह हजार ४७१ बालक और सात हजार ८८६ बालिकाएं शामिल हुई थीं। जिसमें से चार हजार ७४० बालक और छह हजार ५५२ बालिकाएं पास हुई हैं। जिले में दो हजार ०५९ छात्र और तीन हजार ३०३ छात्राओं को मिलाकर कुल पांच हजार ३६२ विद्यार्थी दसवीं की परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले पांच हजार ४७९ विद्यार्थियों में दो हजार ४४२ छात्र और तीन हजार ०३७ छात्राएं हैं। तृतीय श्रेणी में जिले के ४५१ विद्यार्थी पास हुए हैं। जिनमें २१२ बालिकाएं और २३९ बालक हैं। सात सौ ८२ विद्यार्थियों को पूरक मिला है जिनमें ३८३ छात्र और ३९९ छात्राएं शामिल हैं।

कोरबा ज़िले में बारहवीं का परिणाम
बारहवीं की परीक्षा में दस हजार १८८ में से सात हजार ९९२ हुए पास, दो हजार ६७४ प्रथम श्रेणी में आये
जिले से कक्षा बारहवीं की परीक्षा में कुल दस हजार १८८ विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें चार हजार ५२३ बालक और पांच हजार ६६५ बालकाएं थीं। इनमें से सात हजार ९९२ विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस वर्ष चार हजार ७१२ बालिकाएं और तीन हजार २८० बालक बारहवीं की कक्षा में पास हुए हैं। बारहवीं की परीक्षा में इस वर्ष बालिकाओं का सफलता प्रतिशत ८३.१९ रहा जबकि ७२.५१ प्रतिशत बालक परीक्षा में पास हो सके। एक बालिका का रिजल्ट अपरिहार्य कारणों से रोका गया है। जिले में ९८० बालक और एक हजार ६९४ बालिकाओं को मिलाकर दो हजार ६७४ विद्यार्थी बारहवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले पांच हजार ०३५ विद्यार्थियों में दो हजार ९०९ बालिकाएं और दो हजार १२६ बालक शामिल हैं। एक सौ चैहत्तर बालक और १०९ बालिकाओं के साथ २८३ विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में बारहवीं की परीक्षा पास की है। इस साल की बारहवीं की परीक्षा में एक हजार ३१६ विद्यार्थियों में से ६७९ बालकों और ६३७ बालिकाओं की सप्लीमेंट्री आई है। इस साल बारहवीं कक्षा में गृह विज्ञान संकाय में जिले का रिजल्ट १०० प्रतिशत रहा है। जिले में कला संकाय में कुल रिजल्ट ८०.७७ प्रतिशत, विज्ञान संकाय में ७५.९८ प्रतिशत, वाणिज्य संकाय ७७.५५ प्रतिशत, कृषि संकाय में ८९.९४ प्रतिशत, ललित कला संकाय में १६.६६ प्रतिशत रहा।

दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में लड़कियों ने मारी बाजी
दसवीं में जिले का परिणाम लगभग आठ प्रतिशत बढ़ा तो बारहवीं में डेढ़ प्रतिशत हुआ कम
दसवीं के परिणाम सूची में कोरबा नौवें स्थान पर और बारहवीं में चैदवें स्थान पर
कोरबा २३ जून २०२०/ आज घोषित हुए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में कोरबा जिले में बालिकाओं ने फिर बालकों से बेहतर प्रदर्शन किया है। दसवीं कक्षा में ५५.४१ प्रतिशत और बारहवीं कक्षा में ८३.१९ प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता हासिल की है। दसवीें कक्षा का जिले में औसत परिणाम ७८.६५ प्रतिशत रहा है। बारहवीं कक्षा में कुल शामिल हुए विद्यार्थियों में से ७८.४५ प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। पूरे राज्य में दसवीं कक्षा के परिणाम में इस वर्ष कोरबा जिले ने पिछले वर्ष की तुलना में छह पायदानों की छलांग लगाई है। पिछले वर्ष दसवीं कक्षा का औसत परिणाम ७०.७८ प्रतिशत था और कोरबा जिला राज्य सूची में पंद्रहवे स्थान पर था। इस वर्ष जिले का दसवीं का औसत परीक्षा परिणाम ७.८६ प्रतिशत बढ़ा है और राज्य में कोरबा को नौंवां स्थान मिला है। इसी प्रकार बारहवीं परीक्षा के परिणामों में कोरबा एक पायदान नीचे उतर गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में बारहवीं कक्षा का परिणाम डेढ़ प्रतिशत कम हुआ है। पिछले वर्ष बारहवीं कक्षा के परिणामों में कोरबा जिले का राज्य में १३ वां स्थान था जोकि इस वर्ष चैदहवां हो गया है।

कलेक्टर  कौशल ने दी बधाई,जिले से बारहवीं कक्षा में एक और दसवीं कक्षा में दो विद्यार्थियों  ने बनाया मेरिट में स्थान
कक्षा दसवी एवं बारहवीं के घोषित परीक्षा परिणामों के हिसाब से कोरबा जिले के तीन विद्यार्थियों ने प्राविण्य सूची में स्थान बनाया है। कक्षा बारहवीं में कोरबा के बालको नगर स्थित एमजीएम हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा फरहीन कुरैशी ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। फरहीन ने यह स्थान 95.06 प्रतिशत अंक लाकर बनाया है। वहीं कक्षा दसवीं में ब्लू वर्ड स्कूल की छात्रा कुमारी अंजलि शर्मा और निर्मला स्कूल की छात्रा वर्षा डे ने 97.67 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से नौवां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर  किरण कौशल सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्राविण्य सूची में अपना स्थान बनाने वाले तीन विद्यार्थियों को अपने बधाई संदेश में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा है कि खूब पढ़ो, आगे बढ़ो… परिवार का, अपने जिले का, अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाओं..। कलेक्टर ने इन परीक्षाओं में सकारात्मक परिणाम नहीं पाने वाले सभी विद्यार्थियों को निराश नहीं होते हुए फिर से मन लगाकर मेंहनत करने का सुझाव भी दिया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!