जिंदा बहू को मृत बता कर एक करोड़ पांच हजार रूपये बीमा क्लेम का मामला
कांकेर@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय अपने एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को कांकेर पहुंची, उन्होंने महिलाओं के द्वारा आयोग में की गई शिकायतों के 15 में से 12 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया. वहीं, कोरबा में जिंदा बहू को मृत बताकर ससुर द्वारा करीब एक करोड़ रुपए का बीमा क्लेम लेने के मामले में पीड़िता ने महिला आयोग से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई, सात जून, 2011 को कोरबा-चांपा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मूरितराम साहू के बेटे शशीकांत की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद ममता साहू मायके चली गई,इस बीच मूरितराम साहू ने बहू ममता को मृत बताकर कोरबा नगर निगम से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया, इसमें एक जून 2013 को ममता की मृत्यु बताई गई। 29 सिंतबर 2013 को मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पंजीयन किया गया। इसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया,बीमा कंपनी पर एक करोड़ पांच लाख 30 हजार रुपए का दावा किया और रकम निकाल लिया। इसकी जानकारी होने पर ममता ने खुद के जिंदा होने का प्रमाण पत्र दिखाया लेकिन आज तक ममता इंसाफ पाने के लिए भटक रही है। आरोप है कि ससुर ने बहु से दोनों बच्चों के नाम से फर्जी गोदनामा तैयार कर लिया है,और बच्चों को ससुर ने अपने पास रख लिया है। वहीं, आयोग ने संबंधित बैंक प्रबंधन को नोटिस जारी कर मामले की जांच करने और कार्रवाई करने की बात कही है।