कोयला वेतन समझौते पर गतिरोध दूर होने की उम्मीद

- Advertisement -
कोरबा@M4S:जेबीसीसीआई की सातवीं बैठक में कोयला वेतन समझौता को लेकर उत्पन्न गतिरोध को दूर करने में 27 दिसंबर को होनेवाली कोल इंडिया की एपेक्स बैठक कारगर साबित हो सकती है। प्रबंधन और यूनियनों के बीच बेहतर माहौल की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।
एपेक्स बैठक की घोषणा के बाद पूरी संभावना है कि दिसंबर में अब जेबीसीसीआई की बैठक नहीं होगी। वैसे एपेक्स की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है। एपेक्स बैठक में यूनियनों से जो प्रतिनिधि शामिल होंगे, सभी जेबीसीसीआई के सदस्य हैं। एपेक्स कमेटी कोल इंडिया की सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय कमेटी है। यूनियनों से बड़े नेता उक्त कमेटी के सदस्य हैं।एपेक्स बैठक को लेकर यूनियन नेताओं को जो एजेंडा भेजा गया है, उसमें वेतन समझौते का कोई जिक्र नहीं है। वैसे सातवीं बैठक के बाद यूनियनों और प्रबंधन के बीच औद्योगिक संबंध में जो तनाव उत्पन्न हुआ है, उसे दूर करने में यह बैठक कारगार साबित होगी। यूनियन नेताओं का कहना है कि एपेक्स बैठक को लेकर जो एजेंडा भेजा गया है, उसमें वेतन समझौता को लेकर किसी तरह की चर्चा का जिक्र नहीं है। वैसे कोयला वेतन समझौता वर्तमान में कोयला क्षेत्र के लिए सबसे अहम मुद्दा है। इसलिए संभावना है कि प्रबंधन की ओर से मामले पर कुछ बात हो। ऐसी उम्मीद है। एपेक्स में उत्पादन, उत्पादकता सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होती है। एजेंडे में इन्हीं मुद्दा का जिक्र है। यदि बैठक में प्रबंधन की ओर से कोयला वेतन समझौता को लेकर कोई संकेत दिया जाता है तो सुनेंगे। सकारात्मक रुख प्रबंधन का होता है तो अच्छी बात है। फिलहाल बैठक को लेकर कयास लगाना ठीक नहीं। यूनियन नेताओं को भी कुछ बेहतर की उम्मीद है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!