कोरबा@m4s:राज्य सरकार ने कोटा की ही तरह देश के दूसरे राज्यों और एजुकेशन हब शहरों में पढ़ने गए छतीसगढ़ के विद्यार्थियो का डाटाबेस तैयार करने का प्रयास शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छतीसगढ़ के ऐसे सभी विद्यार्थियो की जिले वार जानकारी जुटाने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए है। मुख्यमंत्री के इस निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने ऐसे छात्र-छात्राओं की जानकारी तैयार करने जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बना दिया है। कोरबा कलेक्टोरेट में इसके लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जिसका फोन नम्बर 07759-228548 है। कोरबा जिले के पालक इस नम्बर पर कार्यालयीन समय पर फोन कर दूसरे राज्य या शहर में पढ़ने गए और कोरोना के चलते जारी लाक डाउन मे फँसे अपने बच्चों की जानकारी दे सकते है।
कलेक्टर किरण कौशल ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि छत्तीसगढ़ से बाहर के राज्यों में पढ़ने गए विद्यार्थी जो लाॅक डाउन के कारण वहाँ फंस गए है, यदि कोरबा वापस अपने घर लौटना चाहते हैं तो उनकी पूरी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करावें। जानकारी में छात्र-छात्रा का नाम, पिता का नाम, कोरबा का पता, कोरबा में संपर्क का मोबाईल नंबर, सम्बंधित कोचिंग संस्थान का विवरण, राज्य, जिला, शहर का नाम आदि विस्तृत रूप से बताएं ताकि राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार डाटाबेस तैयार किया जा सकें।
कोटा की तरह अन्य शहरों में पढ़ने गए विद्यार्थियों का भी तैयार होगा डाटाबेस मुख्यमंत्री बघेल ने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश* कोरबा के पालक नियंत्रण कक्ष में 07759-228548 पर फोन कर दे सकते है जानकारी
- Advertisement -