केबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल का प्रथम नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत

- Advertisement -

कोरबा@M4S:दिनांक 28 दिसम्बर 2018 दिन शुक्रवार को लिंक एक्सप्रेस से कोरबा आगमन पर केबिनेट मंत्री (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,पुनर्वास,पंजीयन एवं स्टाम्प) जयसिंह अग्रवाल का प्रथम नगर आगमन कार्यक्रम

दिनांक 28 दिसम्बर 2018 दिन शुक्रवार को लिंक एक्सप्रेस से कोरबा आगमन पर केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल का रेलवे स्टेशन पर प्रातः 11 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त पदाधिकारी, सहायक, प्रभारी, मित्र मण्डली व स्नेही जनों का सादर अभिवादन है।

कार्यक्रम:-
1.प्रातः 11 बजे रेलवे स्टेशन परिसर के पास फुलमाला व बाजा-गाजा के साथ भव्य स्वागत् पश्चात् शनि मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
2.प्रातः 11ः30 बजे सीतामणी चैक पर एक स्थान में ड्राईफ्रुट से तथा एक स्थान पर लड्डू से तौलने का कार्यक्रम निर्धारित है।
3.प्रातः 11ः45 बजे सप्तदेव मंदिर में पूर्जा अर्चना पश्चात् व्यापारी बंधुओं द्वारा सीतामणी मेन रोड में स्वागत्।
4.दोप. 12 बजे बजरंग टाकिज चैक में सिंधी समाज द्वारा स्वागत्।
5.पुराना बस स्टैण्ड पर गौरी शंकर मंदिर एवं राम मंदिर में पूर्जा अर्चना पश्चात् दोप. 12ः15 बजे भव्य स्वागत्।
6.दोप. 12ः30 बजे गांधी चैक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण।
7.अग्रसेन चैक पर दोप. 12ः45 बजे भव्य स्वागत् उपरांत मंत्री महोदय जी 15 मिनट के लिए अपने निवास जाएंगे। तत्पश्चात् उषा काॅम्पलेक्स में दोप. 01 बजे व्यवसायी संघ द्वारा स्वागत्, मुरारका चैक में दोप. 01ः15 बजे स्वर्णकार समाज द्वारा स्वागत् सत्कार के बाद हीरानंद काम्पलेक्स में दोप. 01ः30 बजे स्वागत् कार्यक्रम।
8.दोप. 02 बजे परी इलेक्ट्रनिक्स के पास स्वागत् कार्यक्रम पश्चात् दोप. 02ः15 बजे नया बस स्टैण्ड में स्वागत् कार्यक्रम के बाद काॅफी हाउस रोड से होते हुए दोप. 02ः30 बजे होटल हेरिटेज इन में लड्डू से तौलने का कार्यक्रम।
9.जिला कांग्रेस कार्यालय में दोप. 02ः45 बजे कांग्रेस परिवार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन।
10.सीएसईबी चैक पर दोप. 03 बजे भव्य स्वागत् कार्यक्रम।
11.बुधवारी बाजार चैक, जैन मंदिर के पास दोप. 03ः15 बजे भव्य स्वागत्।
12.महाराणा चैक पर पर दोप. 03ः30 बजे भव्य स्वागत् एवं माल्यार्पण।
13.दोप. 03ः45 बजे रामजानकी मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात् बिसाहू दास महंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, मिनी माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण, घण्टाघर चैक में अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण।
14.निहारिका के पास मेगा मार्ट के सामने तीन स्थानों पर संध्या 04 बजे भव्य स्वागत्।
15.संध्या 04ः30 बजे सुभाष चैक पर सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण।
16.शास्त्री चैक कोसाबाड़ी में लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात् संध्या 04ः45 बजे भव्य स्वागत्।
17.निगम कार्यालय के पास आईटीआई चैक के पास संध्या. 05 बजे भव्य स्वागत्।
18.लालघाट वार्ड क्र. 18 एवं 34 में संध्या. 05ः30 बजे भव्य स्वागत्।
19.परसाभाठा बाजार के पास संध्या 06 बजे भव्य स्वागत्।
20.बालको बस स्टैण्ड के पास सिविक सेंटर में संध्या 06ः30 बजे भव्य स्वागत्।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!