केंद्रीय व डीएव्ही स्कूलों में भू-विस्थापितों के लिए आरक्षित हो कोटा

- Advertisement -

प्रभावितों के बच्चों के लिए स्कूल बस का पास बनाया जाये रू माकपा
कोरबा@M4S: एसईसीएल के स्कूल बसों में भू-विस्थापित परिवार के बच्चों को बैठाने और उसके लिये बस का पास बनाने की मांग की गई है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सपूरन कुलदीप ने एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कोरबा सहित कोल इंडिया के अधिकारियों को प्रेषित मांगपत्र में एसईसीएल के सौजन्य से संचालित केंद्रीय व डीएव्ही स्कूलों में भूविस्थापितों के बच्चों के लिए अलग से कोटा निर्धारित करने की मांग की है।
श्री कुलदीप ने कहा है कि इस समय इन स्कूलों में छात्रों को लाने-ले जाने वाले स्कूल बसों में केवल अपने कर्मचारियों के बच्चों को ही बस पास की सुविधा प्रदान की गयी है, बाकी बच्चों को बस में बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही है। माकपा नेता ने आरोप लगाया गया है कि स्कूल बसों में बस पास के बगैर चढऩे के लिए अवैध रूप से प्रतिमाह 500 से लेकर 1000 रूपए तक लेकर बस के चालक और पास चेक करने के लिए ड्यूटी में तैनात गार्ड द्वारा उगाही की जाती है। रूपए नहीं देने पर उसे बस में बैठने से मना किया जा रहा है जिससे गरीब बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। अपनी जमीन खोने वाले परिवार के बच्चों को अच्छी तालीम देने के लिए भी प्रबंधन को ध्यान देने की जरूरत है और उनके लिए प्रबंधन द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में भू-विस्थापित परिवार के लिए कोटा निर्धारित किया जाना चाहिये।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!